रामपुर थाना परिसर में नवनिर्मित आगंतुक कक्ष का उद्घाटन

 रामपुर थाना परिसर में नवनिर्मित आगंतुक कक्ष का उद्घाटन 

कमलेश यादव की रिपोर्ट

RAMPUR:




जौनपुर/रामपुर ।

जौनपुर जिले के रामपुर थाना परिसर में नवनिर्मित आगंतुक कक्ष का उद्घाटन ब्राह्मण के वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं ने किया। यह उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के द्वारा होना था लेकिन जिला जेल का निरीक्षण होने के चलते वह नहीं आ सके।

रामपुर थाना परिसर में आगंतुकों के परेशानी को देखते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर देवानंद रजक ने आगंतुक कक्ष बनवाने का बीड़ा उठाया। क्षेत्र की जनता का सहयोग और थाने की पुलिस कर्मियों की रात दिन की मेहनत रंग लाई जिससे देखते ही देखते कुछ ही दिनों में परिसर में एक आलीशान आगंतुक कक्ष इलेक्ट्रिक उपकरणों के साथ बनकर तैयार हुआ।

25 जून को पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के हाथों आगंतुक कक्ष के उद्घाटन की तैयारी की गई। करीब 3:00 पता चला कि पुलिस अधीक्षक अचानक जिलाधिकारी और जिला की जज के साथ जेल का निरीक्षण करने चले गए जिसके कारण वह नहीं आ सके। बाद में क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र कुमार सिंह ने आगंतुक कक्ष का फीता काटकर ब्राह्मण के वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ उद्घाटन किया। इस मौके पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवानंद रजक और पूर्व ग्राम प्रधान एवं विख्यात व्यापारी छेदीलाल जायसवाल ने भगवान श्री राम के चित्र पर पूजन किया। उद्घाटन पर क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष देवानंद रजक ने ग्राम प्रहरियों को लाल साफा पहनाया। इस मौके पर क्षेत्र की जनता, पत्रकार, प्रधान एवं थाने के सभी इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।




Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*