सांसद सीमा द्विवेदी ने वृद्धा आश्रम में किया सेवा कार्य*

 *सांसद सीमा द्विवेदी ने वृद्धा आश्रम में किया सेवा कार्य*


रिपोर्ट:कमलेश यादव 

जौनपुर। सोमवार को सैयदपुर सुक्खीपुर स्थित वृद्धा आश्रम में स्वर्गीय सभाजीत सिंह (निवासी पुराबलई, बदलापुर) की प्रथम पुण्यतिथि पर एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने वृद्धजनों को साड़ी, कपड़े और मिष्ठान वितरित किए। उन्होंने कहा कि “वृद्धजन की सेवा करना ही सच्ची समाज सेवा है। यह कार्य वास्तव में पुनीत और प्रेरणादायक है।”

सांसद द्विवेदी ने स्वर्गीय सभाजीत सिंह के पुत्र आदर्श प्रधानाध्यापक केशव सिंह के इस मानवतावादी प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पुण्यतिथि को सेवा-दिवस के रूप में मनाना अनुकरणीय है। उन्होंने आश्रम के वृद्धजनों से हालचाल भी जाना और उनके आवागमन के लिए शीघ्र ही वाहन उपलब्ध कराने की घोषणा की।


इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने भी आश्रम में पहुंचकर वृद्धजनों से मुलाकात की और स्व. सभाजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के उपरांत सभी उपस्थितजनों को केशव सिंह द्वारा सामूहिक भोज कराया गया।


कार्यक्रम में शिक्षक संघ से डॉ. संतोष कुमार तिवारी, केशव प्रसाद सिंह, सत्येंद्र सिंह राणा, डॉ. अरविंद प्रकाश सिंह, डॉ. मनोज सिंह, राकेश सिंह, शिवम सिंह, विक्रम सिंह, युवराज सिंह, वेदप्रकाश सिंह, विजय कुमार, अभिषेक सिंह सहित भाजपा नेता मनोज द्विवेदी व्यास, संतोष उपाध्याय एवं वृद्धाश्रम के संचालक रवि चौबे और महिमा चौबे की सक्रिय उपस्थिति रही।


यह आयोजन समाज में सेवा, समर्पण और संवेदना की मिसाल प्रस्तुत करता है।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*