Posts

Showing posts from July, 2025

थाना रामपुर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत 07 लोगो को शांति भंग मे किया गया गिरफ्तार।*

Image
* थाना रामपुर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत 07 लोगो को शांति भंग मे किया गया गिरफ्तार।* रिपोर्ट:कमलेश यादव  रामपुर /जौनपुर ।          श्रीमान् क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक रामपुर श्री देवानन्द के मार्गदर्शन मे थाना रामपुर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 07 व्यक्तियो को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत भिन्न भिन्न स्थानो से अन्तर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया ।  *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण* 1- श्रीप्रकाश गौतम पुत्र गामा राम गौतम निवासी ग्राम गोरापट्टी मैनपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर   2- संजय गौतम पुत्र रामराज गौतम निवासी ग्राम गोरापट्टी मैनपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर   3- गोनई गौतम पुत्र  हरिलाल गौतम निवासी ग्राम गोरापट्टी मैनपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर   4- गुलाब कन्नौजिया पुत्र बेचन कन्नौजिया निवासी ग्राम सपही थाना रामपुर  जौनपुर 5-प्रेमचन्द्र कन्नौजिया पुत्र गुलाब कन्नौजिया निवासी ग्राम सपही थाना रामपुर  जौनपुर ...

*बेलांव दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत चारों आरोपी बरी*

Image
  *बेलांव दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत चारों आरोपी बरी* * रिपोर्ट: कमलेश यादव* * जौनपुर, 03 जुलाई ।* उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के बेलांव घाट पर 15 वर्ष पूर्व हुए संजय निषाद व नंदलाल निषाद हत्याकांड में जिले के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (चतुर्थ) एमएलए-एमपी कोर्ट के न्यायाधीश सारीक सिद्दीकी की अदालत ने बृहस्पतिवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत कुल चारों आरोपियो को बरी कर दिया हैं।    जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी लाल बहादुर पाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एक अप्रैल 2010 को 5.15 बजे सुबह केराकत थाना क्षेत्र के बेलांव घाट बैरियर के पास टोल टैक्स के विवाद में संजय निषाद व नंदलाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि आरोप है कि ठेकेदारी की रंजिश को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ ही आशुतोष सिंह, पुनीत सिंह व सुनीत सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिला किया। कोर्ट में गवाहों के बयान भी दर्ज हुए हैं। मेंने 20 गवाहों को परीक्षित कराया है। इस मामले में पुलिस ने सभी को क्ल...

कांवड़ रूट की दुकानों पर दुकानदार लगाएं अपने नाम का बोर्ड और रेट की सूची, पुलिस आयुक्त का आदेश*

Image
 * कांवड़ रूट की दुकानों पर दुकानदार लगाएं अपने नाम का बोर्ड और रेट की सूची, पुलिस आयुक्त का आदेश* वाराणसी। वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि कांवड़ रूट की दुकानों पर दुकानदार अपने नाम का स्पष्ट बोर्ड लगाएं। साथ ही, खाद्य पदार्थों सहित अन्य सामग्रियों की रेट सूची भी लगाएं। गुड़िया बाॅर्डर से मोहनसराय तक प्रयागराज-वाराणसी हाईवे की बाईं लेन कावड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी। मोहनसराय से चांदपुर चौराहा तक भी सड़क की बाईं लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी। कांवड़ रूट पर आमजन के वाहन नहीं चलेंगे। पुलिस आयुक्त ने लहरतारा से गुड़िया बॉर्डर तक कांवड़ रूट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शिविर संचालकों और वॉलंटियर का पुलिस सत्यापन करेगी। थानाध्यक्ष बैठक कर डीजे की ऊंचाई और मानक के अनुसार ध्वनि रखने की जानकारी संचालकों को दे दें। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए स्नान के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी। गंगा में जल पुलिस, पीएसी बाढ़ राहत दल और 11 एनडीआरएफ के जवानों के अलावा स्थानीय गोताखोर भी तैनात रहेंगे। सोशल मीडिया पर एआई और अन्य उच्च तकनीक का इस्तेमाल कर निगरानी की जाएगी। ...

चलती बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बाल-बाल बचे 14 यात्री*

Image
 * चलती बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बाल-बाल बचे 14 यात्री*   जौनपुर । दिल्ली से वाराणसी जा रही एक प्राइवेट बस में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब चलते समय अचानक उसमें आग लग गई। घटना सिकरारा थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार के पास जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर हुई। बस में उस वक्त कुल 14 यात्री सवार थे। आग लगने के बाद ड्राइवर ने तुरंत बस को किनारे रोक सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया, हालांकि यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

3 महीने पहले मर चुकी लड़की हुई 'जिंदा',*

Image
  *3 महीने पहले मर चुकी लड़की हुई 'जिंदा',* * जिस भाई ने किया था अंतिम संस्कार, उससे कर रही थी बात*   * कौशांबी :* जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिस लड़की की 3 महीने पहले मर चुकी लड़की अब जिंदा निकली है. इस घटना ने न केवल पुलिस को चौंका दिया है, बल्कि पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस के लिए यह चुनौती बनी हुई है कि आखिर वह लाश किसकी थी, जिसका परिवार के लोग अपनी बेटी बताकर अंतिम संस्कार किया था. जानकारी के मुताबिक, कोखराज थाना क्षेत्र में नौढिया रेलवे लाइन के पास 18 मार्च 2025 को एक अज्ञात महिला की क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई थी. 20 मार्च को विनोद कुमार ने शव की पहचान बहन अनुराधा पटेल के रूप में की. इसके साथ ही गिरधरपुर गढ़ी निवासी युवक विष्णु और बिदनपुर निवासी संदीप पर अपहरण के बाद आरोप लगाया था. इस मामले में काफी हंगामा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार करा दिया था. हालांकि पुलिस ने संदेह के आधार पर शव का डीएनए जांच के लिए भेजा था. इसी बीच महत्वपूर्ण मोड़ आया. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सर्विलांस टीम को पता चला कि अनुराधा जिंदा है ...

अनफिट स्कूल वाहन मिलने पर मालिक और स्कूल दोनों पर होगी कार्रवाई!!*

Image
 *Lko Big Breaking* * अनफिट स्कूल वाहनों पर होगी सख्त कार्रवाई!!* *अनफिट स्कूल वाहन मिलने पर मालिक और स्कूल दोनों पर होगी कार्रवाई!!* *1 जुलाई से 15 जुलाई तक पूरे प्रदेश में चलेगा विशेष अभियान!!* RTO विभाग करेगा वाहनों की जांच और निगरानी!! बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उठाया गया सख्त कदम!!