3 महीने पहले मर चुकी लड़की हुई 'जिंदा',*

 *3 महीने पहले मर चुकी लड़की हुई 'जिंदा',*


*जिस भाई ने किया था अंतिम संस्कार, उससे कर रही थी बात*



  *कौशांबी:* जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिस लड़की की 3 महीने पहले मर चुकी लड़की अब जिंदा निकली है. इस घटना ने न केवल पुलिस को चौंका दिया है, बल्कि पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस के लिए यह चुनौती बनी हुई है कि आखिर वह लाश किसकी थी, जिसका परिवार के लोग अपनी बेटी बताकर अंतिम संस्कार किया था.


जानकारी के मुताबिक, कोखराज थाना क्षेत्र में नौढिया रेलवे लाइन के पास 18 मार्च 2025 को एक अज्ञात महिला की क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई थी. 20 मार्च को विनोद कुमार ने शव की पहचान बहन अनुराधा पटेल के रूप में की. इसके साथ ही गिरधरपुर गढ़ी निवासी युवक विष्णु और बिदनपुर निवासी संदीप पर अपहरण के बाद आरोप लगाया था. इस मामले में काफी हंगामा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार करा दिया था. हालांकि पुलिस ने संदेह के आधार पर शव का डीएनए जांच के लिए भेजा था. इसी बीच महत्वपूर्ण मोड़ आया.

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सर्विलांस टीम को पता चला कि अनुराधा जिंदा है और अपने भाई विनोद से इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉल कर रही है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अनुराधा को शहजादपुर इलाके से बरामद कर लिया. जबकि उसका प्रेमी विष्णु घटनास्थल से फरार हो गया. अनुराधा का मेडिकल परीक्षण किया गया है और कोर्ट में धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज किया जाएगा. एसपी ने कहा कि जिस व्यक्ति के ऊपर परिवार वालों ने अपहरण और हत्या का आरोप लगाया था, उन्हें लड़की के जिंदा होने से राहत मिली है. हालांकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि उस दिन मिला शव किसका था. बरामद लड़की ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ पुणे में रह रही थी।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*