युवा कल्याण विभाग में खिलाड़ियों का हो रहा रजिस्ट्रेशन।
युवा कल्याण विभाग में खिलाड़ियों का हो रहा रजिस्ट्रेशन।
*रिपोर्ट:कमलेश यादव*
मड़ियाहूं। आज क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप मिश्रा एवं शुभम मौर्य ने सभी मंगल दल के खिलाड़ियों को इस वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभा करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि विधान सभा मड़ियाहूँ के सभी युवा खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग ( UPRSL ) वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रस्तावित है। जो कि विधायक खेल प्रतिस्पर्धा के नाम से तीन आयु वर्ग सब जूनियर , जूनियर, सीनियर ( पुरुष एवं महिला ) में होनी है। जिसके लिए युवा साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। यह रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है।
जिसका रजिस्ट्रेशन लिंक है 👉 https://www.yuvasathi.in/sports-registration
जिसपर जाकर आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करें। किसी भी तरह की समस्या हेतु वीडियो लिंक है 👉https://youtu.be/y0PcKIqXudU?si=pg5syTwQKP0FwRU- जिसपर जाकर आप इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समझ सकते हैं।छत्री व कल्याणी ने बताया आप अपने मोबाइल के माध्यम से इस लिंक पर जाकर के रजिस्ट्रेशन कर ले और अधिक से अधिक युवाओं तथा खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन के लिए सूचित करें जिससे वह इस वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले सके। यदि कोई समस्या होती है तो आप हमसे कार्यालय पर या फोन के माध्यम से संपर्क कर ले।

Comments
Post a Comment