तीन बच्चों की लाश नदी में मिलने से सनसनी, जौनपुर -आजमगढ़ पुलिस में तकरार*

 *तीन बच्चों की लाश नदी में मिलने से सनसनी, जौनपुर -आजमगढ़ पुलिस में तकरार*



जौनपुर । खेतासराय थाना क्षेत्र के सोंगर-भादो पुलिया के पास बेसो नदी में रविवार को तीन बच्चों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस ने शवों को नदी से बाहर निकालकर कब्जे में लिया। 

 पुलिस ने जानकारी दी कि मृतक हैं: विनीता (6 वर्ष), पुत्री दिनेश उर्फ दीनू मुसहर पिंटू (2 वर्ष), पुत्र दिनेश उर्फ दीनू मुसहर सनी (3 वर्ष), पुत्र हरेंद्र मुसहर सभी शव सफेद कफन में लपेटे गए और बेडशीट में बंधे थे, बच्चों के पैर में काले धागे भी बंधे हुए पाए गए। शुरुआती जांच में यह संकेत मिला कि शवों को जानबूझकर नदी में प्रवाहित किया गया। पुलिस ने बताया कि बच्चे आजमगढ़ जिले के सरायमीर क्षेत्र के निवासी थे और उनकी मौत डेंगू बुखार के कारण 27 सितंबर को हो गई थी। आर्थिक तंगी के चलते परिजन बच्चों का इलाज पूरा नहीं करा पाए। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और मौके पर बुलाया गया। क्षेत्राधिकारी और थाना पुलिस मौके पर छानबीन में जुटी है। घटना के कारण इलाके में शोक और भय का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*