ऑटो रिक्शा और बाइक सवार में भिड़ंत 4घायल
ऑटो रिक्शा और बाइक सवार में भिड़ंत 4घायल
रिपोर्ट:कमलेश यादव
जौनपुर रामपुर.। रामपुर थाना क्षेत्र के चौकी जमालापुर अंतर्गत यादव नगर मार्केट में बाइक सवार को बचाने में ऑटो रिक्शा पलटने से चार लोग बुरी तरह घायल हो गए मौके पर स्थानी लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेजा जहां पर उनका उपचार चल रहा है घायलों में अच्छे लाल शर्मा ग्राम बरसठी पत्नी सुधा शर्मा बेटे शनी शर्मा तीनों घायल हैं मौके पर बाइक सवार अरविंद मिश्रा पिता दायशंकर मिश्रा ग्राम गंधौना को भी गंभीर चोट आई उनका भी इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल चले गए मौके पर रामपुर पुलिस पहुंचकर घायलों का इलाज करवाने में जुड़ गई।



Comments
Post a Comment