ऑटो रिक्शा और बाइक सवार में भिड़ंत 4घायल

 ऑटो रिक्शा और बाइक सवार  में भिड़ंत 4घायल 


घायल का इलाज हो रहा प्राथमिक स्वास्थकेंद्र रामपुर मे.

रिपोर्ट:कमलेश यादव 

 जौनपुर रामपुर.। रामपुर थाना क्षेत्र के चौकी जमालापुर अंतर्गत यादव नगर मार्केट में बाइक सवार को बचाने में ऑटो रिक्शा पलटने से चार लोग बुरी तरह घायल हो गए मौके पर स्थानी लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेजा जहां पर उनका उपचार चल रहा है घायलों में अच्छे लाल शर्मा ग्राम बरसठी  पत्नी सुधा शर्मा बेटे शनी शर्मा तीनों घायल हैं मौके पर बाइक सवार अरविंद मिश्रा पिता  दायशंकर मिश्रा ग्राम गंधौना को भी गंभीर चोट आई उनका भी इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल चले गए मौके पर रामपुर पुलिस पहुंचकर घायलों का इलाज करवाने में जुड़ गई।




Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*