मुलायम सिंह यादव जी की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गयी
रामपुर। जौनपुर
रिपोर्ट :कमलेश यादव
आज नगर पंचायत रामपुर स्थित किसान भवन में श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम सभा मे उपस्थित समाजवादीयो ने नेता जी के विचारों पर चलने का संकल्प लिया। समाजवादी ने अपने विचारों में नेताजी के देश के लिए किए हुए कार्यों की विचार धारा को बताया नेताजी ने रक्षा मंत्री रहते हुए देश के नौजवानों किसान के लिए शहीद होने पर उनकी पार्थिव शरीर को उनके घर तक से सम्मान भेजने का काम किया था नेताजी ने सदैव किसान और नौजवान के लिए समर्पित रहते थे अपने जीवन में गरीब नौजवान और किसान का सदा सम्मान किया और मुख्यमंत्री रहते हुए ढेर सारी सुविधाएं किसानों को दी.
श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित समाजवादी.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश यादव।भूपेश पाण्डेय। ताराशंकर यादव मुख्तार सिद्दीकी गुलाब यादव छोटेलाल गौतम कृष्ण कुमार यादव अवधेश यादव सुरेश यादव हाजी महबूब कार्यक्रम का संचालन नगर महासचिव लालचन्द यादव ने किया और जलपान कराया।



Comments
Post a Comment