सपा नेता व पुर्व जिला पंचायत सदस्य बबलू अहीर की माता का निधन
पुर्व जिला पंचायत सदस्य बबलू अहीर की माता का निधन
पूर्व जिला पंचायत सदस्य की माता का निधन
रामपुर (जौनपुर ) रामपुर थाना क्षेत्र के मुसईपुर गावँ निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबलू अहीर की माता चम्पा देवी का सोमवार की देर शाम निधन हो गया , स्व चम्पा देवी लगभग 70 वर्ष की थीं वो पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहीं थी , इलाज के बाद परिजन उन्हें घर लाये थे , जहाँ सिधवन के मुसईपुर गावँ में उनका निधन हो गया , उनके निधन से समूचे परिवार में शोक की लहर और समर्थको और क्षेत्र वासियो का उनके घर ताता लगा रहा.।
Comments
Post a Comment