सपा नेता व पुर्व जिला पंचायत सदस्य बबलू अहीर की माता का निधन

 

पुर्व जिला पंचायत सदस्य बबलू अहीर की माता का निधन




पूर्व जिला पंचायत सदस्य की माता का निधन

रामपुर (जौनपुर )  रामपुर थाना क्षेत्र के मुसईपुर गावँ निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबलू अहीर की माता चम्पा देवी का सोमवार की देर शाम निधन हो गया , स्व चम्पा देवी लगभग 70 वर्ष की थीं वो पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहीं थी , इलाज के बाद परिजन उन्हें घर लाये थे , जहाँ सिधवन के मुसईपुर गावँ में उनका निधन हो गया , उनके निधन से समूचे परिवार में शोक की लहर और समर्थको और क्षेत्र वासियो का  उनके घर ताता लगा रहा.।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*