*जन एकता यात्रा बनी जनसैलाब का प्रतीक – जौनपुर में दिखी एक भारत, श्रेष्ठ भारत की झलक!*
*जन एकता यात्रा बनी जनसैलाब का प्रतीक – जौनपुर में दिखी एक भारत, श्रेष्ठ भारत की झलक!*
🖋️रिपोर्ट: कमलेश यादव ज़िला संवाददाता HINDI DAINIK 24NEWS
बरसते आसमान के नीचे भी जोश थमा नहीं —
जौनपुर। (उत्तर प्रदेश )
जौनपुर की धरती ने शुक्रवार को वो नज़ारा देखा जब हजारों लोग राष्ट्रवादी नौजवान सभा के संस्थापक पूर्व सांसद धनंजय सिंह, संरक्षक एमएलसी बृजेश सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह के नेतृत्व में जन एकता यात्रा के साथ सड़कों पर उतर आए।
विधान परिषद सदस्य (विधायक )प्रिंशु जी*भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस पर निकली इस यात्रा ने संदेश दिया*
“एकता ही हमारी असली ताकत है!”
“एक भारत, श्रेष्ठ भारत यही हमारा संकल्प है।”
सुबह से ही मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज परिसर में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों का सैलाब उमड़ पड़ा। भगवान शिव के डमरू वादन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई और सरदार पटेल तथा इंदिरा गांधी जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ किया गया।
शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती यह यात्रा जब महाराणा प्रताप व्यायामशाला पहुँची, तो हर ओर देशभक्ति और भाईचारे का माहौल था।
*पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा*
“सरदार पटेल ने जिस अखंड भारत का सपना देखा था, उसे साकार करने की जिम्मेदारी आज हमारी है। हमें जाति और धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर एकता का ध्वज ऊँचा रखना होगा।”
*वहीं एमएलसी बृजेश सिंह बोले*
“युवा वर्ग अगर एकजुट हो जाए, तो देश की दिशा और दशा दोनों बदल सकती हैं।”
कार्यक्रम का संचालन अनिल श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान के.डी. सिंह, गप्पू सिंह, आशुतोष सिंह, विनय सिंह, अमित सिंह टाटा, पुनीत सिंह, राणा सिंह, रत्नदीप सिंह, जयप्रकाश सिंह, शिवेंद्र सिंह, दुर्गेश सिंह समेत हजारों लोग शामिल रहे।
बारिश और जाम की चुनौतियों के बावजूद लोगों का उत्साह देखने लायक था। पुलिस प्रशासन व आयोजक टीम ने पूरे अनुशासन और शांति से कार्यक्रम को सफल बनाया।
ब्लॉक रामनगर के राजापुर कोटिगांव के युवा समाजसेवी सत्यम तिवारी ने अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ यात्रा मे शामिल हुए।
युवा समाजसेवी सत्यम तिवारी जी












Comments
Post a Comment