Posts

Showing posts from October, 2024

जमीनी विवाद को लेकर किशोर की निर्मम हत्या

Image
 *कबीरुद्दीनपुर में हत्या के बाद जिलाधिकारी ने उठाया कठोर कदम, लेखपाल को किया निलम्बित*               *कमलेश यादव की रिपोर्ट*                    *जौनपुर।* गौराबादशाहपुर स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में जमीन विवाद को लेकर किशोर की तलवार से गर्दन काटकर निर्मम हत्या करने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लापरवाह लेखपाल जगदीश यादव को निलंबित कर दिया। साथ ही राजस्व निरीक्षक मुन्नी लाल के खिलाफ कार्यवाही हेतु रिपोर्ट शासन को भेज दिया। मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह जघन्य अपराध है। जिसने भी इस अपराध को कारित किया है, उसे कठोर दंड दिया जायेगा। मामला 40 साल पुराना है। सिविल कोर्ट में भी चल रहा है। जमीन विवाद के जांच के लिए एडीएम/राजस्व आरए चौहान को नामित किया गया है। मजिस्ट्रियल जांच कर के तीन दिन में आख्या देंगे। *विवादित जमीन सुलझा देता राजस्व विभाग तो नहीं होती इतनी बड़ी घटना*             लगभग 40 साल विवा...

पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।

Image
 *थाना रामपुर पुलिस द्वारा धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।*    *कमलेश यादव की रिपोर्ट* जौनपुर ।  डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के मार्गदर्शन व थानाध्यक्ष रामपुर मनोज कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन मे प्र0चौ0 जमालापुर उ0नि0 श्री सुरेश कुमार सिंह मय हमराह कर्म0गण थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-201/2024 धारा 303(2) बीएनएस मे व अज्ञात की गिरफ्तारी हेतु व्यक्ति यादव नगर मे मामूर था मुखविर की सूचना पर हमराही कर्मचारी गण को अवगत कराते हुए मुखविर खास को साथ लेकर यादवनगर के पास घेर कर दो व्यक्तियो को पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्तियो से बारी बारी नाम पता पूछा गया तो पहला ने अपना नाम 1.शिवम सरोज पुत्र सुबाष सरोज ग्राम मकनपुर थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही बताया तथा दूसरा ने अपना नाम फिरोज शर्मा पुत्र अशरफ अली ग्राम सियरहा नई वस्ती थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही बताया कि अभिय...

अनियंत्रित ट्रक रोड पर पलट गई

Image
 *ट्रक बीच सड़क पर पलटी ,  जौनपुर से मिर्जापुर मुख्य सड़क पर गँधौना गावँ का मामला *   *डॉ कमलेश कुमार यादव*  जौनपुर - रामपुर थाना क्षेत्र के गँधौना पेट्रोल टंकी के ठीक सामने मुख्य सड़क पर दोपहर अचानक एक ट्रक बीच सड़क पर ही पलट गई , ट्रक पलटने के बाद कोई दुर्घटना नहीं हुई,मौके से ट्रक चालक और खलासी भाग निकले , आसपास के लोगों की माने तो चालक नशे में धुत था ,ट्रक जौनपुर की तरफ जा रही थी रामपुर थाना क्षेत्र के गँधौना मोड़ पर लगभग 3:15 बजे भस्सी लदी हुई ट्रक नंबर up61 t 3454 जा रही थी कि अचानक मुख्य सड़क पर ही पलट गई ट्रक पलटने के बाद आसपास के लोग ट्रक की तरफ जैसे ही दौड़े ट्रक के केबिन से निकलकर चालक और खलासी फरार हो गए , प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो शराब के नशे में धुत था इसी वजह से ट्रक पलट गई ,ट्रक पलटने के बाद आवागमन काफी समय तक बाधित हो गया , स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर आवागमन को चालू कराया , ट्रक पलटने से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है

मानव अधिकार सहायता संघ के कार्यालय का उद्घाटन रामपुर थाना अध्यक्ष ने फीता काटकर किया ।

Image
मानवाधिकार सहायता संघ के कार्यालय उद्घाटन रामपुर थानाध्यक्ष ने फीता काटकर किया। रामपुर।मानवाधिकार सहायता संघ कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर थाना अध्यक्ष ओम नारायण सिंह और मंडल अध्यक्ष विजय मिश्रा जिला प्रमुख सुरेंद्र त्रिपाठी नेताजी जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजमणि पांडे जिला संरक्षक कौशलेंद्र दुबे जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष संदीप उपाध्याय ब्लॉक संयोजक अश्वनी कुमार दुबे मीडिया प्रभारी डॉ कमलेश कुमार यादव सक्रिय सदस्य कुंज बिहारी सिंह हरिओम धर्मेंद्र सरोज राजीव जयसवाल राजन मिश्रा रामबाबू गुप्ता मुकेश मौर्य प्रियांशु यादव अजीत यादव अभिषेक तिवारी विजय प्रताप सिंह जुगनू कुमार वर्मा विनोद राव व महिला प्रकोष्ठ महिला सदस्य अर्चना यादव ,रिमझिम उपाध्याय ,चंदा दुबे आदि उपस्थित रहे।

जौनपुर में राष्ट्रपिता की जयंती मनाई गई सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले बापूजी

Image
*जौनपुर: सद्भावना क्लब ने मनाई गाँधी जयंती,*  *डॉ कमलेश यादव की रिपोर्ट* *जौनपुर।* सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती सद्भावना क्लब के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व में साहू धर्मशाला परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके मनाई गयी।            कार्यक्रम के प्रारंभ में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा कि महात्मा गाँधी ने अखंड विकसित भारत का सपना देखा था। हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहना चाहिए।         पूर्व अध्यक्ष आशीष साहू ने कहा की जाति-धर्म, ऊंच- नीच का भेदभाव मिटा कर ही देश का विकास किया जा सकता है। पूर्व अध्यक्ष मधु सूदन बैंकर ने कहा कि जिस क्षेत्र में आदमी कार्य कर रहा है। उसके अलावा उसे यह भी सोचना चाहिए कि वह इस देश और समाज के लिए क्या कर सकता है। संचालन करते हुए कोषाध्यक्ष मो रज़ा खान व पूर्व अध्यक्ष श्रवण साहू ने संयुक्त रूप से कहा की गाँधी जी द्वारा देश के लिए कि...