Posts

Showing posts from January, 2025

29 जनवरी को बंद रहेंगे कक्षा एक से लेकर 8 तक के स्कूल

Image
  29 जनवरी को बंद रहेंगे कक्षा एक से लेकर 8 तक के स्कूल कमलेश यादव की रिपोर्ट :  जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने 29 जनवरी को कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया है। बीएसए से यह आदेश मौनी अमावस्या पर्व पर प्रयागराज में संगम तट पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं को जाने व आने वाली वाहनों की भारी तादात को देखते हुए दिया है। बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर आवागमन एवं यातायात के दृष्टिगत जिले के अंदर बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा सभी बोर्डों के मान्यता प्राप्त तथा सहायता प्राप्त पहली से आठवीं तक के विद्यालयों में जिलाधिकारी डॉ ० दिनेश चंद्र के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ने अवकाश घोषित कर दिया है। जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा गया है। बताते चलें कि बुधवार को मौनी अमावस्या का स्नान पर्व होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज को जा रहे हैं तथा बुधवार को स्नान से वापसी के समय  बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेश...

*पीडीए समाज के आरक्षण और स्वर्णिम भविष्य के सूत्रधार थे कर्पूरी ठाकुर: राकेश मौर्य*

Image
 * पीडीए समाज के आरक्षण और स्वर्णिम भविष्य के सूत्रधार थे कर्पूरी ठाकुर: राकेश मौर्य* कमलेश यादव की रिपोर्ट: *जौनपुर: * समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में सांसद जौनपुर कार्यालय नईगंज पर 11 बजे दिन जननायक, भारत रत्न, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, महान शिक्षाविद, महान राजनीतिक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी कर्पूरी ठाकुर जी की 101 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। सर्वप्रथम उपस्थित पार्टीजनों ने कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात गोष्ठी आयोजित कर उनके संघर्षों एवं बलिदान को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का पुनः संकल्प लिया गया।              गोष्ठी की अध्यक्षता करते जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलनों से लेकर बिहार के मुख्यमंत्रित्व काल तक और जीवन पर्यंत शोषित वंचित पीडीए समाज की लड़ाई लड़ते रहे। पिछड़ों को 26% आरक्षण देकर उन्हें मुख्य धारा में लाने का काम किया। पिछड़ों के आरक्षण के सूत्रधार थे कर्पूरी ठाकुर। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने आगे क...

*ड्रीम विनर पुस्तक का हुआ विमोचन*

Image
 * ड्रीम विनर पुस्तक का हुआ विमोचन* मिशन रोशनी के तहत 200 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के लिया गया संकल्प जौनपुर। नगर के एक मैरेज हाल में शेयर केयर वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ.मोहम्मद मुज़म्मिल खान द्वारा लिखित ड्रीम विनर पुस्तक का विमोचन रविवार को अतिथि सेंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल के चेयरमैन डॉ. नोमान खान ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ तिलावत ए क़ुरआन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात शेयर केयर वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक डॉ.मोहम्मद मुज़म्मिल ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो पेश करके स्वागत व अभिनंदन किया। मुज़म्मिल खान ने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों का भी मंच के माध्यम से उत्साह वर्धन किया। उन्होंने अपनी संस्था के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए अपनी नई मुहिम मिशन रोशनी के बारे में जानकारी देते हुए संकल्प लिया कि 2025 में दो सौ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कराई जाएगी। प्रोग्राम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। उन्होने आगे ज़िन्दगी को जीने की कला बताई किस तरह से विपरीत परिस्थितियों में जीया जा सक...

जौनपुर के ताइकांडो खिलाड़ियों ने लखनऊ में लहराया परचम*

Image
 * जौनपुर के ताइकांडो खिलाड़ियों ने लखनऊ में लहराया परचम* * 7वें नेशनल प्रतियोगिता में होनहारों ने जीते 9 मेडल* जौनपुर। जौनपुर ताइकांडो एकेडमी के बच्चों ने लखनऊ में आयोजित 7वें नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता परचम लहरा दिया। बीते 16 से 20 जनवरी तक होने वाले प्रतियोगिता में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के तहत जौनपुर के 9 बच्चों ने फ्रेशर ग्रुप में मेडल प्राप्त किया। राजाजीपुरम में स्थित मिनी इण्डोर स्टेडियम में परचम लहराने वाले बच्चों में फिरोज अंसारी, प्रिया यादव गोल्ड, शानवी जायसवाल, अंश यादव शिवांगी गौतम सिल्वर, हार्दिक यादव, आयुष पाल ब्रोंज मेडल हैं जिन्होंने मेडल प्राप्त करके जौनपुर का मान बढ़ाया। इस आशय की जानकारी जौनपुर ताइक्वांडो के सचिव अरविन्द सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
Image
 * प्रकाश चन्द्र जायसवाल बनाये गये पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक* * जौनपुर निवासी प्रकाश चन्द्र ने ग्रहण किया कार्यभार, शुभचिन्तकों ने दी बधाई* जौनपुर। जनपद के शाहगंज क्षेत्र के मूल निवासी प्रकाश चन्द्र जायसवाल ने पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक का पदभार ग्रहण कर लिया जो पूर्व में पूर्वोत्तर रेलवे में ही मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/दावा के पद पर कार्यरत थे। बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त 5 फरवरी 1970 को जन्मे श्री जायसवाल संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा से चयनित होकर भारतीय रेल यातायात सेवा के 1996 बैच के माध्यम से रेल सेवा में आये। आपकी पहली नियुक्ति वाराणसी मण्डल में सहायक परिचालन प्रबन्धक के पद पर हुई जिसके पश्चात उन्होंने तत्कालीन अविभाजित पूर्वोत्तर रेलवे के समस्तीपुर, इज्जतनगर, वाराणसी मंडल सहित मुख्यालय में विभिन्न पदों- मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक, उप मुख्य परिचालन प्रबन्धक, अपर मंडल रेल प्रबन्धक आदि पदों पर सफलतापूर्वक कार्य किया। बता...

सक्षम ने दिव्यांग जनों के लिये कुछ करने की बनायी रणनीति*

Image
 * सक्षम ने दिव्यांग जनों के लिये कुछ करने की बनायी रणनीति* जौनपुर। सक्षम जिला कमेटी की बैठक दुर्गा मण्डप हाल लाइन बाजार महिला थाना के बगल में जिलाध्यक्ष डा. उत्तम गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पुरुषों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जहां प्रान्त सचिव घनश्याम पाण्डेय, प्रान्त प्रचार-प्रसार प्रमुख पंकज सिंह, कर्मवीर सिंह जिला सचिव ने कार्यकर्ताओं को अपने विचारों से लाभान्वित किया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष डॉ उत्तम गुप्ता ने बताया कि सक्षम संस्था आरएसएस की अनुसांगिक संगठन है जो दिव्यांग जनों के बीच में कार्य करती है। दिव्यांगता किसी भी प्रकार की हो, चाहे वह मानसिक हो, शारीरिक हो, जैसे हाथ किसी का काम न कर रहा हो, कान से सुनने की समस्या हो, आंख से कम दिखाई देने की समस्या हो, मुख से बोलने की समस्या हो, ऐसे लोगों के उत्थान के लिये संस्था काम करती है। अक्षम व्यक्तियों को सक्षम बनाने का काम सक्षम संस्था करती है। विदित हो कि प्रयागराज में हो रहे महाकुम्भ में सक्षम संस्था ने अपना नेत्र कुम्भ लगाया है जिसमें नेत्र रोगियों के लिये मुफ्त आंख की जांच मुफ्त चश्मा का वितरण और मुक्त आंख क...

*बिजली पोल व तार का* *जंंजाल दुर्घटना को दे रहा दावत*

Image
 * बिजली पोल व तार का* *जंंजाल दुर्घटना को दे रहा दावत* * लापरवाही से उपभोक्ताओं को परेशान होने के लिए विवश होना पड़ता है* बिजली के तार पर उग आए जंगल झाड़,दुर्घटना को दे रहे आमंत्रण, जर्जर तारो को बदलने की मांग किशनगंज शहर में विद्युत विभाग के द्वारा लगाये गये तार व पोल की स्थिति बदहाल हालत में है. इन पर जंगल, झाड़ उग आये हैं. इससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. बिजली के पोल तार की समय-समय पर सफाई नहीं किये जाने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. विद्युत विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही से उपभोक्ताओं को परेशान होने के लिए विवश होना पड़ता है. जंगल-झाड़ पोल व तार पर उग आने से हल्की सी हवा चलने या बरसात होने पर बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह स्थिति शहर के चूड़ीपट्टी मेन रोड पर बनी हुई है किसी एक जगह नहीं बल्कि कई स्थानों पर बनी हुई है. नीय लोगो का कहना है कि यह अति व्यस्ततम इलाका है और बिजली के लटकते तार से हम लोगों के सिर पर मौत का खतरा मंडरा रहा है. चूड़ी पट्टी निवासी एक बुजुर्ग मो फिरोज ने कहना कि झाड़ जंगल क...

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*

Image
*थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--* * कमलेश यादव की रिपोर्ट* * रामपुर जौनपुर * श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री माया शंकर दुबे मय हमराह कर्म0गण के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान कोटिगाँव नहर पुलिया से अभियुक्त दीपक यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी राजापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर को एक देशी कट्टा .315 बोर व एक जिन्दा  कारतूस .315 बोर के साथ दिनांक 17.01.2025 को रात्रि में पुलिस हिरासत मे लिया गया । फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग मे पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान संबंधित न्यायालय किया जा रहा है । ” *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* 1. दीपक यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी राजापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर *गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-* a.मु0अ0सं0-67/24 धारा 323,5...

जौनपुर: तीन महिलाओं समेत 54 लोगो ने ठोकी भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए दावेदारी,*

Image
 * जौनपुर: तीन महिलाओं समेत 54 लोगो ने ठोकी भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए दावेदारी,* कमलेश कुमार यादव की रिपोर्ट: * जौनपुर :* राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयम्बक त्रिपाठी की उपस्थित में सीहीपुर स्थित पार्टी कार्यालय में 59 लोगों ने अपना आदेवन जमा किया। जिसमें से 55 लोगों ने जिलाध्यक्ष पद हेतु व 4 लोगों ने प्रदेश परिषद पद हेतु आवेदन किया जिसमे एक अंजू पाठक ने अपना नामांकन उठा लिया।               इस प्रकार 3 महिला मेनिका सिंह अनिता रावत, शशि मौर्य साहित 54 लोगो ने जिलाध्यक्ष के लिए आवेदन किया है जो इस प्रकार है।                  सुशील मिश्र, सुनील तिवारी, पीयूष गुप्ता, अमित कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंघानिया, संतोष सिंह, संदीप सरोज, ओमप्रकाश निषाद, राकेश वर्मा, संदीप कुमार तिवारी, रामसिंह मौर्य, पंकज मिश्रा, नीरज कुमार सिंह, अजीत कुमार प्रजापति, अंजना श्रीवास्तव, राज पटेल, सुभाष कुशवाहा, धनंजय सिंह, अभय राय, अवधेश यादव, राज पटेल, श्याम मोहन अग्रवाल, विजय कुमार विश्वकर्मा, ...