Posts

Showing posts from February, 2025

जौनपुर पुलिस अधीक्षक ने 20थाना प्रभारी को किया फेरबदल

Image
  HindiDainik24news #jaunpurnews#breakingnews जौनपुर ब्रेकिंग न्यूज़ । जौनपुर पुलिस अधीक्षक ने 20 थाना प्रभा रयों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल।

काशी पहुंचीं अभिनेत्री रवीना टंडन: परिवार संग किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, मंगला आरती में हुईं शामिल

Image
  काशी पहुंचीं अभिनेत्री रवीना टंडन: परिवार संग किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, मंगला आरती में हुईं शामिल           फोटो :अभिनेत्री रवीना टंडन  वाराणसी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन अपने परिवार के साथ काशी पहुंचीं। बुधवार तड़के उन्होंने अपनी बेटी राशा थडानी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती में भाग लिया और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। भोर के समय किए गए इस पावन पूजन के दौरान मंदिर परिसर भक्तों की आस्था से सराबोर था। आरती के बाद रवीना टंडन ने मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा सहित अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। अभिनेत्री की इस आध्यात्मिक यात्रा ने न केवल उनके प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया, बल्कि श्रद्धालुओं के बीच भी उत्साह भर दिया। बाबा के दर्शन के बाद उन्होंने काशी की आध्यात्मिकता की सराहना की और अपनी इस पवित्र यात्रा को अविस्मरणीय बताया।

*थाना रामपुर पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।*

Image
*थाना रामपुर पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।* कमलेश यादव की रिपोर्ट:   * जौनपुर/रामपुर* ।            फोटो :  वारंटी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी मडियाहुँ जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में आज दिनांक-22.02.2025 को प्रा0चौ0 जमालापुर उ0नि0 श्री राजेश कुमार सिंह तथा थाना रामपुर पुलिस द्वारा टीम बनाकर मा0न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू 01 वारंटी/ अभियुक्त नागेन्द्र कुमार पुत्र दयाशंकर निवासी गन्धौना थाना रामपुर जनपद जौनपुर संबंधित मु0नं0-1912/23 धारा 138 एनआईए एक्ट थाना रामपुर जौनपुर , तारिख पेशी-01.03.2025 को कारण गिरफ्तारी व न्यायालय का वारंट दिखाकर वारंटी अभि0 के घर से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।  *गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त नाम व पता-*   1.अभियुक्त नागेन्द्र कुमार पुत्र दयाशंकर निवासी गन्धौना थाना रामपुर...

पुलवामा शहीदों को किया गया याद*

Image
 * पुलवामा शहीदों को किया गया याद*   जौनपुर। आज के दिन पुलवामा हमले में शहीद हुये भारत माता के वीर सपूतों को नमन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित क्रांति स्तम्भ पर माला—फूल चढ़ाकर लोगों ने नम आंखों से अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर लक्ष्मी बाई बिग्रेड की मंजीत कौर एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे, रमेश शुक्ला, संजय मिश्रा एडवोकेट, विकास पाण्डेय, शशांक शेखर एडवोकेट, हरिकेश यादव एडवोकेट, नन्हे यादव एडवोकेट, बुद्धि प्रकाश तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

पुलिस ने तमंचा—कारतूस संग एक को किया गिरफ्तार*

Image
 * पुलिस ने तमंचा—कारतूस संग एक को किया गिरफ्तार* फोटो :अभियुक्त  कमलेश यादव की रिपोर्ट:    जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में शासन द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों पर रोक लगाने व वांछित गिरफ्तारी के विरूद्ध अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा के पर्यवेक्षण में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायख्वाजा से सम्बन्धित अभियुक्त प्रदीप पुत्र रामअवध निवासी ग्राम उतरीजपुर थाना बक्सा को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये उसे चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गिरीश मिश्र, हे0का0 सुधीर दुबे, का0 अनीश कुमार शामिल रहे।

डीएम ने ली जिला स्वच्छता समिति की बैठक*

Image
  *डीएम ने ली जिला स्वच्छता समिति की बैठक* कमलेश यादव की रिपोर्ट: फोटो :डीएम ने ली स्वक्षता समिति की बैठक  जौनपुर । जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने 5812 लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय की प्रोत्साहन धनराशि दिए जाने हेतु अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना के अनुमोदन, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन फेस 2 योजना अंतर्गत ओडीएफ प्लस मॉडल ग्रामों की प्रगति, आरसी निर्माण आदि की समीक्षा किया। इस दौरान समिति ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय के प्रोत्साहन धनराशि को दो किस्तों में दिए जाने पर सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त किया। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर, जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थू लाल गंगवार, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद जौनपुर चलाएगी सदस्यता अभियान*

Image
 * राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद जौनपुर चलाएगी सदस्यता अभियान* कमलेश यादव की रिपोर्ट: जौनपुर। राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई मयंक श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल जौहरी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ एन के सिन्हा जे डी मेमोरियल सिन्हा नर्सिंग होम,राष्ट्रीय महासचिव दिनेश कुमार माथुर जयपुर राष्ट्रीय सचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट के नेतृत्व में राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद भारत के आह्वान पर पूरे देश, प्रदेश जिलों,तहसीलों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा उक्त आशय की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद जौनपुर के जिला अध्यक्ष गिरिजेश श्रीवास्तव ने कहा कि जिले के सभी कायस्थ का पारिवारिक डाटा विवरणी एकत्र किया जा रहा है आप सभी अपना अपना परिवार के सदस्यों का नाम पता जिले के जो भी कार्यकर्ता जाए उपलब्ध कराने की कृपा करें और साथ ही सावधानी अवश्य बरतें अपना आधार कार्ड या आधार कार्ड की फोटोकापी किसी को भी न दे देने पर जिसका ग़लत दुरुपयोग किया जा सकता हैं । गिरिजेश कुमार श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद जौनपुर ने कहा कि सामाजिक संगठन राष्ट्रीय...

आज चलेंगी 11 स्पेशल ट्रेनें*

Image
 *आज चलेंगी 11 स्पेशल ट्रेनें* *वाराणसी*- महाकुम्भ के मद्देनजर नौ फरवरी को पूर्वोत्तर रेलवे कुम्भ विशेष गाड़ियां चलाएगा। एनईआर (वाराणसी मंडल) के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या-05004 गोरखपुर से रात 9.30 बजे प्रस्थान कर झूंसी जाएगी। गाड़ी संख्या-05101 सुबह 9 बजे झूंसी से चलकर छपरा जाएगी। गाड़ी संख्या-03409 मालदा टाउन से रात 8.45 बजे चलकर दोपहर 1.45 बजे कैंट आएगी। यहां से प्रयागराज रामबाग जाएगी। गाड़ी संख्या-03410 प्रयागराज रामबाग से शाम 7.15 बजे प्रस्थान कर रात 9.40 बजे बनारस और रात 10 बजे कैंट आएगी। यहां से मालदा टाउन रवाना होगी। गाड़ी संख्या-05113 बनारस से सुबह 4.25 बजे प्रस्थान कर झूंसी जाएगी। गाड़ी संख्या-05109 बनारस से सुबह 8 बजे चलकर झूंसी जाएगी। गाड़ी संख्या-05105 बनारस से दोपहर 12.30 बजे चलकर प्रयागराज रामबाग जाएगी। गाड़ी संख्या-05107 बनारस से रात 8.30 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज रामबाग जाएगी।

*वाहनों से हटवाया गया हूटर व ब्लैक फिल्म,* *

 *जौनपुर पुलिस ने "आपरेशन ब्लैक फिल्म अभियान" के तहत ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर कसा शिकंजा,* *वाहनों से हटवाया गया हूटर व ब्लैक फिल्म,*  कमलेश यादव की रिपोर्ट: *जौनपुर:* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे "आपरेशन ब्लैक फिल्म अभियान" के अन्तर्गत जनपदीय  पुलिस टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों/मुख्य चौराहों पर गाड़ी में नियम विरुद्ध/अवैधानिक रुप से हूटर/सायरन/लाल-नीली बत्ती/ ब्लैक फिल्म का प्रयोग करने वाले वाहनों की चेकिंग करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।         इस क्रम में जनपद में चेकिंग के दौरान कुल 88 पुलिस टीमों द्वारा 122 प्रमुख स्थानों पर चेकिंग करते हुए 2663 वहानों को चेक किया गया। जिसमें 454 वाहनों से ब्लैक फिल्म हटायी गयी,        06 वाहनों से हुटर/सायरन हटाये गये, 02 वाहनों को सीज किया गया तथा 358 वाहनों का चालान किया गया।

जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

Image
  जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। * कमलेश यादव की रिपोर्ट:       फोटो : खेल कुद प्रीतियोगिता का         आयोजन जौनपुरl युवा कल्याण विभाग एवं प्रा. वि. द. द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय खेल 2025 टी डी कॉलेज खेल मैदान जौनपुर में आयोजित किया गयाl जिसका उद्घाटन कृष्ण करुणाकर पांडे परियोजना निदेशक डीआरडीए द्वारा किया गयाl इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री साईं तेजा सीलम मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर रहेl जिसमे खेल विधा एथलेटिक्स, कुश्ती, भरोत्तोलन,कबड्डी,वॉलीबॉल,जूडो और बैडमिंटन खेलो का आयोजन किया गया l सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री रामानुज यादव ने कहा खेल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और खेल के माध्यम से ओलंपिक विजेता होकर विश्व में अपने भारत का नाम ऊंचा कर रहे है हमें सभी खिलाड़ियों पर गर्व है l इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण  अधिकारी, शुभम मौर्या,प्रदीप मिश्रा,श्री मनोज,  श्री जय विक्रांत,श्री विकास, श्री रवि प्रकाश, श्री धीरज,कुमारी स्वाती सभी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जौनपुर, श्री मनो...