जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। * कमलेश यादव की रिपोर्ट: फोटो : खेल कुद प्रीतियोगिता का आयोजन जौनपुरl युवा कल्याण विभाग एवं प्रा. वि. द. द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय खेल 2025 टी डी कॉलेज खेल मैदान जौनपुर में आयोजित किया गयाl जिसका उद्घाटन कृष्ण करुणाकर पांडे परियोजना निदेशक डीआरडीए द्वारा किया गयाl इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री साईं तेजा सीलम मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर रहेl जिसमे खेल विधा एथलेटिक्स, कुश्ती, भरोत्तोलन,कबड्डी,वॉलीबॉल,जूडो और बैडमिंटन खेलो का आयोजन किया गया l सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री रामानुज यादव ने कहा खेल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और खेल के माध्यम से ओलंपिक विजेता होकर विश्व में अपने भारत का नाम ऊंचा कर रहे है हमें सभी खिलाड़ियों पर गर्व है l इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, शुभम मौर्या,प्रदीप मिश्रा,श्री मनोज, श्री जय विक्रांत,श्री विकास, श्री रवि प्रकाश, श्री धीरज,कुमारी स्वाती सभी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जौनपुर, श्री मनो...