Posts

Showing posts from February, 2021

अखिलेश यादव का आगमन जौनपुर में कल।

Image
 जौनपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन कल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव का आगमन कल 25 फरवरी को जौनपुर मे विभिन्न जगह शोक सम्बेदना व्यक्त करेंगे यह जानकारी जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने दिया पूर्व विधायक की हत्या पर अखिलेश बोले- हिल गया प्रदेश समाजवादी पार्टी ने टिकट के दावेदारों से मांगे आवेदन  जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरूवार को जौनपुर आ रहे है। वे दिवगंत पूर्व विधायक ज्वाला यादव के घर जायेगें उसके बाद पुलिस कस्टडी में हुई किशन यादव के और पूर्व शहर विधायक स्वर्गीय अफजाल अहमद के घर पहुंचकर शोकसंवदना प्रकट करेगें। यह जानकारी सपा प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने बताया कि अखिलेश यादव गुरूवार की सुबह 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेगें। वहा से चलकर 12 : 45 पूर्व विधायक स्वर्गीय ज्वाला यादव के घर मछलीशहर कोतवाली के जमालपुर पहुंचेगें। 1 बजकर 45 मिनट पर बक्शा थाना क्षेत्र के चकमिर्जापुर पकड़ी पहुंचेगें। यहां पर पुलिस हिरासत में हुई किशन यादव के परिजनों से मिलकर अपनी शोकसंवेदना प्रकट करेगें। उसके बाद सवा ...
Image
 लोक साहित्य संरक्षण में अनुवाद की बड़ी भूमिका : कुलपति अनुवाद रचनात्मकता से बड़ा कार्य : प्रो. वशिष्ठ अनूप अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने मातृभाषा के महत्व को बखूबी समझा : डॉ. कायनात मातृभाषा के संवर्द्धन में अनुवाद की भूमिका विषयक वेबिनार का हुआ आयोजन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के अवसर पर मातृ भाषा के संवर्द्धन में अनुवाद की भूमिका विषयक वेबिनार का आयोजन किया गया। संबोधन में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि लोक साहित्य, लोक कहानियां, लोक गीतों के संरक्षण के लिए अनुवाद की महत्वपूर्ण भूमिका है। कहा कि भाषा का विस्तार हुआ है प्रतीकात्मक भाषा से ऑनलाइन कंप्यूटर की भाषा का सफर हमने तय कर लिया है। उन्होंने कहा कि भारत बहुभाषा- भाषी देश है। भाषाओं को संरक्षित करने की और लुप्त होती भाषाओं को बचाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। बतौर मुख्य अतिथि लब्धप्रतिष्ठ कवि एवं शायर काशी हिंदू विश्वविद्यालय, हिंदी विभाग के प्रोफेसर अनूप वशिष्ठ ने कहा कि अनुवाद रचनात्मकता से बड़ा कार्य है। दो भाषाओं के ज...

इंजन की चपेट में आने से मौत।

Image
 *गाना सुन रहे युवक की इंजन के चपेट में आने से मौत* जौनपुर ।मुगराबादशाहपुर रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर मंगलवार को इयरफोन लगाकर गाना सुन रहे पकड़ी निवासी युवक की इंजन के चपेट में आने से मौत हो गई। बताते हैं कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बादशाहपुर रेलवे स्टेशन ट्रैक पर ग्राम पकड़ी निवासी 19 वर्षीय हर्षित सिंह पुत्र दिनेश सिंह घर के करीब रेलवे स्टेशन के पटरी पर सुबह आठ बजे के लगभग लापरवाह होकर कान में ईयरफोन लगाकर टहलते हुए गाना सुन रहा था। इसी बीच वाराणसी से आ रही ट्रेन जो प्रतापगढ़ जा रहा था। जिसका इंजन से कटकर मौत हो गई। लोगों के मुताबिक युवक को ट्रैक पर देखकर ट्रैन का ड्राइवर तेज हॉर्न लगातार बजाता रहा पर ईयरफोन लगे होने की कारण उसे कुछ सुनाई नहीं पड़ा। मौके पर स्थानीय लोगों दौड़े और मोबाईल नम्बर के आधार पर युवक के घरवालों को सूचित किया और यह सूचना स्थानीय पुलिस को मिली सूचना मिलते ही तत्काल लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए ब्लॉक सभागार में बैठक हुई संपन्न

Image
 *आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए ब्लॉक सभागार में बैठक हुई संपन्न ।* *डॉ कमलेश कुमार यादव की रिपोर्ट* रामपुर जौनपुर। आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए ब्लाक रामपुर में वी एल ई और प्रधान पूर्व प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केंद्र प्रभारी और बीडीओ ने जिलाधिकारी जौनपुर सीडीओ के आदेशानुसार रामपुर ब्लाक पर ब्लॉक के सभी सचिव को और v l e को ग्राम प्रधान के अनुसार और सचिव के माध्यम से लोगों को प्राथमिक विद्यालय पर भेजा जाएगा और वहां पर जो भी पात्रता सूची में जिनके नाम होंगे और लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा लाभार्थी को जरूरी कागजात आधार कार्ड राशन कार्ड प्रधानमंत्री लेटर लेकर लगे हुए कैंप में आकर अपने आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड को बनवा एंगे और यह क्रिया एक हफ्ते तक चलती रहेगी इस मौके पर रामपुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ प्रभात यादव ने लोगों को गोल्डन कार्ड की उपयोग को बताया और लोगों से निवेदन किया कि जो भी लाभार्थी जिनका नाम सूची में हो वह जरूर योजना का लाभ उठाएं जो उनके भविष्य के लिए आवश्यकता पड़ने पर काम आएगा और बीडीओ रामपुर ने ब्लॉक क...

भदोही में सड़क हादसे में सफारी से कुचलकर दो युवक की मौत

Image
 भदोही में दर्दनाक सड़क हादसा, सफारी से कुचल कर बाइक सवार दो युवकों की मौत   भदोही । हादसे की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस  उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। गोपीगंज थाना क्षेत्र के गोपपुर स्थित प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग पर कंपनी से काम कर घर वापस लौटते समय सफारी से कुचल कर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। चालक अपनी सफारी को छोड़कर मौके से भाग गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं सफारी चालक की तलाश भी की जा रही है। पुलिस के अनुसार गोपीगंज थाना क्षेत्र के कोईलरा गांव निवासी उदय चंद्र (45) और मिथिलेश बिंद (30) दोनों भदोही स्थित एक निजी कारपेट कंपनी में काम कर देर शाम घर वापस लौट रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही गोपपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे उसी दौरान प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार सफारी की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

ओवरटेक के चक्कर में बाइक सवार की मौत

Image
 ओवरटेक के चक्कर में पिकअप ने  मोटरसाइकिल मे धक्का मार फरार खेतासराय जौनपुर 19 फरवरी खेतासराय थाना अंतर्गत गुरैनी बाजार में शाम तकरीबन 7:00 बजे एक बाइक सवार को पिकअप ने ओवरटेक के चक्कर में जोरदार धक्का मार शाहगंज की तरफ फरार हो गई राहगीरों ने तुरंत 112 नंबर डायल किया  मौके पर 112 नंबर पुलिस पहुंच शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेता सराय सोंधी ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे तुरंत जौनपुर रेफर कर दिया, घायल व्यक्ति शिव जी पुत्र सुरेश सोनकर ग्राम मारूफपुर रुधौली थाना खेतासराय जौनपुर का रहने वाला है रोज की तरह शिव जी कलवारी पोखरे से मछली बेचकर सब्जी लेने के लिए गुरैनी बाजार में आ रहा था जैसे ही वह गुरैनी आरा मशीन की आगे पहुंचा तभी जौनपुर की तरफ से आती हुई ट्रक के पीछे पिकअप भी आ रही थी पिकअप ने ट्रक को ओवरटेक कर सीधा  मोटरसाइकिल सवार शिव जी की गाड़ी में टक्कर मार शाहगंज की तरफ फरार हो गया

युवक ने युवती को मारी गोली युवक की मौत युवती गंभीर रूप से घायल

Image
 जौनपुर में युवक ने युवती व खुद को मारी गोली युवक की मौत युवती की हालत नाजुक जौनपुर । जौनपुर में युवक ने युवती को मारी गोली और खुद को भी खुटहन थाना क्षेत्र के सौरइयां गांव में गुरुवार की शाम बाइक सवार युवक ने युवती को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवती को हालत नाजुक होने के कारण बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। सौरइयां गांव की नीतू (23) पुत्री रामचंद्र यादव खुटहन स्थित रामधारी जूनियर हाईस्कूल में पढ़ाती है। वह शाम करीब चार बजे स्कूल से छुट्टी होने पर साइकिल से घर जा रही थी। घर से करीब सौ मीटर पूर्व खड़ंजा मार्ग पर पीछे से आए बाइक सवार सरपतहां थाना क्षेत्र के घुघुरी सुल्तानपुर गांव निवासी अंकुल यादव (25) पुत्र रामचंद्र यादव ने नीतू को रोक लिया। घटनास्थल के आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नीतू यादव के बात करने लगा। इसी दौरान नीतू के शोर मचाने पर उसने तमंचे से नीतू के सीने में गोली मार दी। उसके लहुलुहान होकर गिरने के बाद अंकुल ने खुद को भी गोली मार ली। अंकुल की मौके पर ही मौत हो ...

पूर्व विधायक स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद यादव जीके शोक सभा समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुई संपन्न

Image
 *पूर्व विधायक स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद यादव जी की शोक सभा समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुई* जौनपुर । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व विधायक स्व ज्वाला प्रसाद यादव जी की शोक सभा जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के अध्ययता मे संम्पन्न किया गया वहीं लालबहादुर यादव ने कहा कि आज स्व ज्वाला यादव हमारे बीच मे नही है लेकिन उनके द्वारा किया गया संघर्ष आज भी लोगों के याद है उनकी पहचान सदा कमजोर गरीब की आवाज ही रहती थी वे जीवन भर कमजोरो की आवाज रहे और अपने नेतृत्व की छमता के बदौलत वे चार बार विधायक रहे और विधायक रहते हुए उन्होंने विकास की धारा बहाई और वे सदा अपने कार्यकर्ता की आवाज हमेशा सुनते थे और उस पर कार्य करते थे कभी भी वे अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरने नहीं दिऐ वे मुलायम सिंह यादव के बहुत विश्वास पात्र थे नेता जी हमेशा उनसे जिला के बारे पूछते रहते थे वे कभी भी अपने सिध्दांत से समझौता कभी नहीं किऐ यही इनकी पहचान थी पूर्व विधायक लंलन यादव कहा स्व ज्वाला यादव बहुत ही वसुल के पक्के नेता थे वे गरीबों की लडाई जिस भी अस्तर तक जाकर लडनी रहती थी लडते थे वहीं जिलापंचायत सदस्य जयहिंद यादव ने कहा स्...

युवा नेता अजीत यादव बनाए गए यादव सेना के विधानसभा प्रवक्ता

Image
जौनपुर। यादव सेना के प्रति अपने निष्ठा विश्वास को रखते हुए यादव सेना के विधानसभा अध्यक्ष ने अजीत यादव को मड़ियाहूं विधानसभा का प्रवक्ता नियुक्त किया और इन्होंने यादव सेना के प्रति अपनी निष्ठा और विश्वास से कार्य करने का संकल्प लिया इधर यादव सेना प्रवक्ता बनाए जाने के बाद समर्थकों में खुशी का माहौल और मिठाई खिलाकर और फूल मालाओं से स्वागत की इस मौके पर विपिन यादव अध्यापक, सूर्या भाई राजन यादव आनंद यादव, अवधेश यादव डॉ कमलेश यादव और मड़ियाहूं विधानसभा के युवा नेता भाई राजवीर यादव ने सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से ढेर सारी बधाई दी इस मौके पर अजीत यादव ने कहा कि यादव सेना समाज के दबे कुचले और जिन की आवाज कहीं नहीं सुनी जाती उनकी एक नई ताकत के रूप में आई है और ऐसे लोगों का यादव सेना के द्वारा सहयोग किया जाएगा उनके हक की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और जितना हो सकेगा पूरी मेहनत और लगन के साथ समाज के लोगों का जो विश्वास है उसको बनाए रखने में काम करेंगे।

अजीत यादव बने यादव सेना के विधानसभा प्रवक्ता

Image
 अजीत यादव बने यादव सेना विधानसभा प्रवक्ता । जौनपुर। यादव सेना के प्रति अपने निष्ठा विश्वास को रखते हुए यादव सेना के विधानसभा अध्यक्ष ने अजीत यादव को मड़ियाहूं विधानसभा का प्रवक्ता नियुक्त किया और इन्होंने यादव सेना के प्रति अपनी निष्ठा और विश्वास से कार्य करने का संकल्प लिया इधर यादव सेना प्रवक्ता बनाए जाने के बाद समर्थकों में खुशी का माहौल और मिठाई खिलाकर और फूल मालाओं से स्वागत की इस मौके पर विपिन यादव अध्यापक, नन्हे यादव युवराज यादव, अवधेश यादव डॉ कमलेश यादव और मड़ियाहूं विधानसभा के युवा नेता भाई राजवीर यादव ने सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से ढेर सारी बधाई दी इस मौके पर अजीत यादव ने कहा कि यादव सेना समाज के दबे कुचले और जिन की आवाज कहीं नहीं सुनी जाती उनकी एक नई ताकत के रूप में आई है और ऐसे लोगों का यादव सेना के द्वारा सहयोग किया जाएगा उनके हक की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और जितना हो सकेगा पूरी मेहनत और लगन के साथ समाज के लोगों का जो विश्वास है उसको बनाए रखने में काम करेंगे।

प्रधान हत्याकांड में दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित।

Image
 प्रधान हत्याकाण्ड में दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज, बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित  जौनपुर : सोंधी शाहगंज ब्लाक के मखमेलपुर गांव के प्रधान राजकुमार यादव(50) मंगलवार को अपनी बाइक से जौनपुर की तरफ आ रहे थे। सरायख्वाजा गांव के कंपोजिट विद्यालय के पास पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और फिर कनपटी के पास बंदूक रखकर गोली मार दी। इससे घटनास्थल पर ही राजकुमार की मौत हो गई। सूचना पाकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़क पर आ-जा रहे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर कुछ पुलिसकर्मियों को भी खदेड़ दिया। बाद में भारी फोर्स के साथ पुलिस-प्रशासन के अफसर वहां पहुंचे।   डीएम मनीष कुमार वर्मा खुद मौके पर पहुंच गये। उन्होने आक्रोशित जनता को समझा बुझाकर रास्ता जाम समाप्त कराया। डीएम ने मीडिया को बताया कि प्रधान के परिवार वालों की तहरीर पर दो लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलास के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गयी है। हलांकि हत्या के पीछे और आक्रोशित जनता द्वारा की वाहनों म...

प्रधान की हत्या पर गुस्साए ग्रामीण पुलिस की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त।

Image
 प्रधान की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर किया बवाल , पुलिस की गाड़ी समेत कई वाहन किया छतिग्रस्त   जौनपुर । जिले के सरायख्वाजा गांव के पास मंगलवार की दोपहर तीन बजे बाइक सवार बदमाशों ने मखमेलपुर के ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने शाहगंज-जौनपुर मुख्य मार्ग पर कोईरीडीहा गांव के पास शव रखकर जाम लगा दिया। दुस्साहसिक वारदात तब हुई, जब महज तीन किमी दूरी पर पूर्वांचल विश्वविद्याल के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मौजूद थीं। इस इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई गई थी।  पुलिस के अनुसार, सोंधी शाहगंज ब्लाक के मखमेलपुर गांव के प्रधान राजकुमार यादव(50) मंगलवार को अपनी बाइक से जौनपुर की तरफ आ रहे थे। सरायख्वाजा गांव के कंपोजिट विद्यालय के पास पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और फिर कनपटी के पास बंदूक रखकर गोली मार दी। इससे घटनास्थल पर ही राजकुमार की मौत हो गई। सूचना पाकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य ...

ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या

Image
 *जौनपुर: दिनदहाड़े ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या,* *रोड पर शव रखकर हंगामा* जौनपुर जिले के सरायख्वाजा में कंपोजिट विद्यालय के पास ग्राम प्रधान राजकुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सोंधी शाहगंज ब्लॉक के मखमेलपुर के प्रधान थे। घटना से गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है ।

श्वास नली में गुब्बारा चिपकने से मासूम की गई जान ।

Image
 *श्वांस नली में गुब्बारा फंसने से मासूम की मौत,* रिपोर्टर शशिराज सिन्हा                जौनपुर। बरसठी क्षेत्र के रायपुर दुर्गा गांव में सोमवार को स्वांस नली में गुब्बारा फंस जाने से छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वह मुंह से गुब्बारे में हवा भर रहा था, लेकिन गलती से उसे निगल गया। बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, मगर बचाया नहीं जा सका। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। एकलौते पुत्र की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था।            उक्त गांव निवासी शशिकांत यादव का पुत्र सिद्धार्थ (6) गुब्बारा लेने के लिए जिद कर रहा था। मां ने उसे गुब्बारा दे दिया। सिद्धार्थ गुब्बारा पाकर खेलने लगा। गुब्बारा फटने के बाद वह उसे मुंह में रखकर दोबारा फुलाने लगा। सांस अंदर खींचने के दौरान गलती से गुब्बारा उसके मुंह में चला गया। अचानक उसे तेज खांसी आने लगी। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन वहां पहुंचे तो बच्चे ने उन्हें इशारे से समझाया तो वह सन्न रह गए। तब तक सिद्धार्थ की सांस फूलने लगी थी। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाय...

सामाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव का निधन

Image
 जौनपुर सपा पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव का निधन चार बार विधायक थे ज्वाला प्रसाद यादव । मछलीशहर विधानसभा सीट से विधायक थे ज्वाला प्रसाद 1989 से 2001 तक विधायक ज्वाला प्रसाद लम्बी बीमारी के बाद निजि आवास पर हुआ निधन मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर निवासी थे ज्वाला प्रसाद।

मौत के जांच के लिए समिति बनाई गई

 *मौत की जांच के लिए सपा की समिति गठित* जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिले के मल्हनी विधान सभा के बक्शा थाना क्षेत्र के चकमिर्जापुर निवासी किशन यादव उर्फ पुजारी की पुलिस हिरासत में हुई मौत की घटना की जांच केलिए एक समिति गठित की गयी है जो 14 फरवरी को अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय सपा को देगा। सपा के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल द्वारा जारी समिति नेता विरोधी दल विधान सभा रामगोविन्द चैधरी, विधायक शैलेन्द्र यादव ललई,विधायक जगदीश सोनकर, विधायक लकी यादव, पूर्व सांसद तुफानी सरोज,पूर्व विधायक ओम प्रदेश दुबे, राजनाराययन बिन्द, लालन बहादुर यादव, मो0 आजम खान, हिसामुद्दीन तथा श्याम बहादुर पाल को जांच समिति में रखा गया है।

अपराधियो के खिलाफ हो शख्त कार्यवाही डीएम-जौनपुर

Image
 अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें  जौनपुर।  जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा थाना समाधान के अवसर पर कोतवाली जौनपुर में जनता की समस्याएं सुनी गयी तथा कोतवाली का निरीक्षण किया गया। थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि समाधान दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण समय से तथा गुणवत्तापूर्वक करें। जमीन विवाद के मामले में राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निरीक्षण करें तत्पश्चात समस्या का समाधान नियमानुसार करें। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली का निरीक्षण भी किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गंभीर अपराधों के मामले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। परिसर में साफ-सफाई रखने निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए।       *डॉ कमलेश कुमार यादव की रिपोर्ट*

पुलिस हिरासत में मौत पर अखिलेश यादव ने जताया दुख और दो लाख रुपए की दिए परिवार वालों को सहायता राशि

Image
   अध्यक्ष अखिलेश याव ने शोक जताते हुएपीड़ित परिवार को दो लाख रुपये मदद देन की घोषणा की। बक्शा थाने में पुलिस हिासत में किशन यादव की मौत हो गई थी। पूरव मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश याव ने घटना में शामिल पुलिसकिर्मयों पर ंडात्मक कार्रवाई और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की सरकारी मदद देने की मांग की। समाजवादी पार्टी के फेसबुक पेज पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की ओर से यमा जौनपुर  । बृहस्पतिवार की रात पुलिस हिरासत में युवक की मौत के मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये मदद देने की घोषणा की। बक्शा थाने में पुलिस हिरासत में की मौत हो गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना में शामिल पुलिसकिर्मयों पर दंडात्मक कार्रवाई और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की सरकारी मदद देने की मांग की। समाजवादी पार्टी के फेसबुक पेज पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की ओर से यह जानकारी दी गई। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पुलिस की बर्बर पिटाई से युवक की मौत बेहद अमानवीय घटना है। सपा पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवे...

जौनपुर रामपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामपुर बाजार में सुबह से लेकर शाम तक धूल मिट्टी उड़ रहे हैं जिससे बाजार वासियों नगर वासियों और क्षेत्र के किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है इसी धूल मिट्टी में सुबह छात्र और छात्राएं स्कूल जाने को मजबूर है अतः प्रशासन से अनुरोध है कि इसे शीघ्र संज्ञान में लेकर इसका कार्य संपूर्ण किया जाए

Image
 आखिर कब तक धूल मिट्टी कर का सामना करते रहेंगे रामपुर क्षेत्र के लोग आखिर में यहां के माननीय क्या कर रहे हैं आए दिन बड़ी बड़ी घटनाएं एक्सीडेंट होते रहते हैं लेकिन इसके बावजूद भी किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है इसी धूल में बच्चे सुबह स्कूल जा रहे हैं ऑफिस जा रहे हैं लोग लेकिन इस रोड के लिए किसी भी संबंधित अधिकारी का संज्ञान में न लेना बहुत ही चिंतनीय विषय है।

दायित्वों से हटकर काम करता है जौनपुर पत्रकार संघ : मनीष शुक्ला गरीबों, मजलूमों की आवाज बनता जा रहा है संगठन : ब्रजेश सिंह प्रिंसू दायित्वों से हटकर काम करता है जौनपुर पत्रकार संघ : मनीष शुक्ला जौनपुर पत्रकार संघ ने वितरित किया तीन सौ कंबल जौनपुर। शुक्रवार को जनसंदेश टाइम्स कार्यालय पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन जौनपुर पत्रकार संघ की तरफ से किया गया। इस दौरान तीन सौ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम में आये हुए तमाम अतिथियों को संघ के पदाधिकारियों ने बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहाकि जौनपुर पत्रकार संघ अपने दायित्वों से हटकर गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों की सेवा लगातार करता चला आ रहा है। मैने देखा है कि वि•भीन्न सामाजिक क्षेत्रों में पत्रकार संघ के पदाधिकारी यथा संभव मदद करते रहते हैं। इसी क्रम में समारोह को संबोधित करते हुए एमएलसी ब्रजेश सिंह प्रिंसू ने कहाकि जौनपुर पत्रकर संघ पत्रकारों की आवाज उठाने के साथ-साथ गरीबों, मजलूमों की आवाज बनता जा रहा है। कोरोना काल में संघ की तरफ से लगातार भोजन वितरित करना यह दर्शाता है कि संघ सामाजिक मुद्दों पर बहुत सक्रिय है। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए सेंट जान्स स्कूल के प्रिंसिपल फा. पी. विक्टर ने कहाकि संघ द्वारा कंबल वितरण का कार्य अति सराहनीय है। मै आशा करता हूं कि संगठन भविष्य में भी इस तरह का काम करेगा। नर सेवा ही नारायण सेवा होती है। कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा मीडिया पैनलिस्ट व जौनपुर पत्रकार संघ के संरक्षक ओमप्रकाश सिंह ने कहाकि मैने देखा है कि यह देश का पहला ऐसा पत्रकार संगठन है जो अपने दायित्वों से हटकर काम कर रहा है। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है। लॉक डाउन में जिस तरह संगठन ने गरीबों की पीड़ा समझते हुए भोजन वितरित किया यह अपने आपमें एक अनुकरणनीय है। जौनपुर पत्रकार संगठन पत्रकारों की आवाज को भी मजबूती के साथ उठाता रहा है। संगठन द्वारा अभी हाल ही में नि: शुल्क मेडिकल कैंप शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हजारों रोगी लाभन्व्ति हुए हैं। जौनपुर पेट्रोलियम संघ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सफायर ने कहाकि गरीबों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य काम नहीं है। संगठन द्वारा कंबल वितरण करने से बहुत से जरूरतमंदों को लाभ मिला है। इस मौके पर जौनपुर पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष लोलारख दूबे, महामंत्री डा. मधुकर तिवारी, कोषाध्यक्ष रामदयाल द्विवेदी, संगठन मंत्री वीरेन्द्र सिंह, राजेश , डा. सर्वेश सिंह, पीसी भारती, डा. रामजी तिवारी, डा. पे्रेमजी यादव, गौरव सिंह मोंटी, डा. विजय सिंह, तिलकराज सिंह, अंशुमान सिंह मोनू, संजय सिंह, ऋषि प्रकाश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने किया।

Image