Posts

Showing posts from June, 2025

शान्तिकुंज हरिद्वार से निकला ज्योति कलश रथ जौनपुर पहुंचा*

Image
 * शान्तिकुंज हरिद्वार से निकला ज्योति कलश रथ जौनपुर पहुंचा*   *रिपोर्ट कमलेश यादव  जौनपुर । परमपूज्य गुरुदेव व परम वन्दनीया माता जी के तत्वावधान में ज्योति कलश रथयात्रा गायत्री शक्ति पीठ शांतिकुंज हरिद्वार से संचालित हो रही है जो विभिन्न गांवों में जाकर गुरुदेव जी के आदर्शों को पूरे विश्व में प्रसारित करने का कार्य कर रही है। इसका उद्देश्य है कि मानव अपने सत्कर्मों को करते हुए भगवद्भक्ति करके अपने जीवन को धन्य बनायें। इसी तरह ज्योति कलश रथ यात्रा सोमवार की सुबह जौनपुर के कोहड़ा लगधरपुर गांव निवासी मिथिलेश मौर्य के यहां पहुंचा जिसका जयघोष, माल्यार्पण और आरती करके स्वागत किया गया। गुरुदेव आचार्य श्रीराम शर्मा के विचारों को जनमानस तक पहुंचाया गया। मिथिलेश मौर्य के परिवार के सदस्यों के साथ उनकी माता दुलारी देवी पत्नी स्व. बनवासी राम मौर्य, डा. जितेन्द्र प्रसाद मौर्य, लालचन्द्र मौर्य, गुलाब चन्द्र विश्वकर्मा, युवा समाजसेवी आशीष मौर्य, मनीष, विनोद सोनकर, संतोष सिंह, अमरजीत मौर्य, रविन्द्र कुमार, आजाद, मंजू धीवर, मीरा देवी, कुसुम, मुस्कान सोनकर, मनीषा सोनकर, सत्य प्रकाश, दीनाना...

सांसद सीमा द्विवेदी ने वृद्धा आश्रम में किया सेवा कार्य*

Image
 * सांसद सीमा द्विवेदी ने वृद्धा आश्रम में किया सेवा कार्य* रिपोर्ट:कमलेश यादव  जौनपुर। सोमवार को सैयदपुर सुक्खीपुर स्थित वृद्धा आश्रम में स्वर्गीय सभाजीत सिंह (निवासी पुराबलई, बदलापुर) की प्रथम पुण्यतिथि पर एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने वृद्धजनों को साड़ी, कपड़े और मिष्ठान वितरित किए। उन्होंने कहा कि “वृद्धजन की सेवा करना ही सच्ची समाज सेवा है। यह कार्य वास्तव में पुनीत और प्रेरणादायक है।” सांसद द्विवेदी ने स्वर्गीय सभाजीत सिंह के पुत्र आदर्श प्रधानाध्यापक केशव सिंह के इस मानवतावादी प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पुण्यतिथि को सेवा-दिवस के रूप में मनाना अनुकरणीय है। उन्होंने आश्रम के वृद्धजनों से हालचाल भी जाना और उनके आवागमन के लिए शीघ्र ही वाहन उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने भी आश्रम में पहुंचकर वृद्धजनों से मुलाकात की और स्व. सभाजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के उपरांत सभी उपस्थितजनों को केशव सिंह द्वारा सामूहिक भोज कराया गया। कार्यक्रम में शिक्षक संघ से...

सुरेरी थाने पर तैनात चर्चित सिपाही इबरान अली पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज

Image
  सुरेरी थाने पर तैनात चर्चित सिपाही इबरान अली पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज पीड़ित ने पुलिस उच्चाधिकारी से की थी शिकायत । जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सुरेरी थाने पर ही मुकदमा हुआ दर्ज । जौनपुर । जनपद के सुरेरी थाने पर वर्षों से तैनात चर्चित सिपाही इबरान अली जो सुरीरी थाने पर तैनाती के दौरान थाने पर कई थानाध्यक्षों के पोस्टिंग होते ही जुगत बनाकर उनसे मुलाकात कर फिर उनको अपने वशीभूत कर लेने की मानो कोई जादूई कला से परिपूर्ण थे। और फिर उक्त थानाध्यक्ष थाने पर तैनाती के दौरान उन्हीं के अनुसार निर्णय लेने व फरमान जारी करने का कार्य करना शुरू कर देते थे। उसी कड़ी में सुरेरी थाना क्षेत्र पर भदकिन गांव का एक पीड़ित पड़ोसी से हुए विवाद के मामले में दर्ज एनसीआर की विवेचना कराने के लिए सुरेरी थाना पहुंचा जहां विवेचना करने वाले विवेचक के इंतजार में बैठा था। इसी दौरान उक्त चर्चित सिपाही इबरान अली थाने पर पहुंचे व पीड़ित को थाने के बाहर बुलाए बाहर बुलाकर थाने आने की जानकारी लिए फिर पीड़ित से कोई काम होने से पूर्व बियर पिलाने की बात किए जिस पर पीड़ित ने सिपाही को ₹100 निकालकर देने लगा तो सिपाही ...

थाना सुरेरी पुलिस टीम के द्वारा गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद करते हुए परिजनों को किया गया सुपुर्द

Image
* थाना सुरेरी पुलिस टीम के द्वारा गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद करते हुए परिजनों को किया गया सुपुर्द - * रिपोर्ट:कमलेश यादव सुरेरी /जौनपुर थानाध्यक्ष सुरेरी के नेतृत्व में थाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा दिनांक-26.06.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-67/25 धारा-137(2) बीएनएस से सम्बन्धित गुमशुदा बालक यश गुप्ता उम्र 14 वर्ष को माँ शितला धाम अदलपुर चौकिया चुनार मिर्जापुर से  सकुशल बरामदगी करते हुए आवश्यक कार्यवाही कर गुमशुदा को उसके परिजनों के सुकुशल सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा बच्चे को सकुशल पाकर जौनपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।    *बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-* 1.थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल थानाध्यक्ष थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।  2.उ0नि0 भगवान यादव थाना सुरेरी जनपद जौनपुर   3.का0 रमारंजन यादव थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने की जनसुनवाई*

Image
  *राज्य महिला आयोग की सदस्य ने की जनसुनवाई* रिपोर्ट:कमलेश यादव * राज्य महिला आयोग की सदस्य ने की जनसुनवाई* जौनपुर । उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्य गीता बिन्द ने जनपद में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक, आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से निरीक्षण भवन में महिला जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक किया। इस दौरान 18 महिलाओं ने अपनी समस्याएं सदस्य के समक्ष रखीं जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदन पत्रों पर त्वरित रूप से जांच या आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। तत्पश्चात सदस्य गीता बिन्द ने जनपदस्तरीय अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित महिलाओं की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी लिया और कैसे जनपद की महिलाओं को लाभान्वित किया जा सकता है, उसके बारे में एक विस्तृत रूप-रेखा तैयार की गई। समीक्षा बैठक में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजीव यादव, उपायुक्त स्वतः रोजगार ओम प्रकाश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला, ...

रामपुर थाना परिसर में नवनिर्मित आगंतुक कक्ष का उद्घाटन

Image
  रामपुर थाना परिसर में नवनिर्मित आगंतुक कक्ष का उद्घाटन  कमलेश यादव की रिपोर्ट RAMPUR: जौनपुर/रामपुर । जौनपुर जिले के रामपुर थाना परिसर में नवनिर्मित आगंतुक कक्ष का उद्घाटन ब्राह्मण के वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं ने किया। यह उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के द्वारा होना था लेकिन जिला जेल का निरीक्षण होने के चलते वह नहीं आ सके। रामपुर थाना परिसर में आगंतुकों के परेशानी को देखते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर देवानंद रजक ने आगंतुक कक्ष बनवाने का बीड़ा उठाया। क्षेत्र की जनता का सहयोग और थाने की पुलिस कर्मियों की रात दिन की मेहनत रंग लाई जिससे देखते ही देखते कुछ ही दिनों में परिसर में एक आलीशान आगंतुक कक्ष इलेक्ट्रिक उपकरणों के साथ बनकर तैयार हुआ। 25 जून को पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के हाथों आगंतुक कक्ष के उद्घाटन की तैयारी की गई। करीब 3:00 पता चला कि पुलिस अधीक्षक अचानक जिलाधिकारी और जिला की जज के साथ जेल का निरीक्षण करने चले गए जिसके कारण वह नहीं आ सके। बाद में क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र कुमार सिंह ने आगंतुक कक्ष का फीता काटकर ब्राह्मण के वैदिक मंत्रोंच्चारण क...

योग भारत की अमूल्य धरोहर है: पूर्व विधायक दिनेश चौधरी*

Image
 * योग भारत की अमूल्य धरोहर है: पूर्व विधायक दिनेश चौधरी*   जौनपुर (केराकत)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने मुफ्तीगंज ब्लॉक अंतर्गत बगथरी गांव में आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और आमजन के साथ योगाभ्यास करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला। पूर्व विधायक ने कहा कि योग भारत की अमूल्य धरोहर है, जो न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति और संतुलन भी प्रदान करता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सभी को प्रतिदिन कम से कम एक घंटा अपने शरीर के लिए अवश्य निकालना चाहिए और योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए। यह कार्यक्रम बाबा प्रसिद्ध नारायण महाविद्यालय में आयोजित किया गया था, जिसमें योग गुरु संजय सिंह ने योगाभ्यास का नेतृत्व करते हुए विभिन्न आसनों की जानकारी दी और उसके लाभ बताए। कार्यक्रम में भाजपा मुफ्तीगंज मंडल अध्यक्ष प्रदीप पासी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह, सदानंद राय, समाजसेवी अशोक सिंह, मुकेश यादव, गोलू मिश्रा, पंकज दुबे, अशोक राय,...

नई बस पर ड्यूटी लगाने के एवज में मांगी रिश्वत, बाबू 5000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार*

Image
 * नई बस पर ड्यूटी लगाने के एवज में मांगी रिश्वत, बाबू 5000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार*   जौनपुर । लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित रोडवेज डिपो में कार्यरत एक बाबू को वाराणसी एंटी करप्शन टीम ने 5000 रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बाबू प्रदीप कुमार श्रीवास्तव पर चालक झुल्लुर सरोज से नई बस पर ड्यूटी लगाने के नाम पर बार-बार रिश्वत मांगने का आरोप है।  चालक झुल्लुर सरोज ने बताया कि प्रदीप कुमार श्रीवास्तव लगातार ₹5000 की मांग कर रहे थे। परेशान होकर उन्होंने इसकी शिकायत वाराणसी एंटी करप्शन टीम से की। शिकायत के आधार पर टीम ने योजना बनाकर शुक्रवार को बाबू को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को लाइन बाजार थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया जा रहा है। चालक झुल्लुर सरोज ने मीडिया को बताया कि “नई बस पर ड्यूटी देने के नाम पर बाबू द्वारा ₹5000 की मांग की जा रही थी, जिसकी वजह से मजबूरन यह कार्रवाई करानी पड़ी।”

डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने किया पीली नदी के जीर्णोदवार कार्य का स्थलीय निरीक्षण*

Image
  *डीएम डॉ दिनेश  चंद्र ने किया पीली नदी के जीर्णोदवार कार्य का स्थलीय निरीक्षण *  रिपोर्ट :कमलेश यादव  JAUNPUR :जौनपुर   जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र के द्वारा पीली नदी के जीर्णोद्धार कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति के संबंध में जानकारी ली गई।  निरीक्षण के दौरान अपेक्षा के अनुरूप कार्य तीव्र गति से होते हुए पाया गया, जिस पर उन्होंने इस कार्य में लगे उप जिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग, खंड विकास अधिकारी बदलापुर, ग्राम प्रधान, श्रमिक व अन्य की प्रशंसा की।         जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा निर्देश दिये गये है कि जनपद में पर्यावरण और जल संवर्धन के कार्य किये जाये, जिसके क्रम में पीली नदी को चिन्हित करते हुए जीर्णोद्धार का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और इसके साथ ही नदी के किनारे लगभग 1000 पौधे रोपित करने की भी तैयारी कर ली गई है।         उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और मा0 विधायक बदलापुर सहित अ...

रामपुर पुलिस ने पिकअप पर क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाए जा रहे पांच गोवंशों को पकड़ा, एक गिरफ्तार

Image
  रामपुर पुलिस ने पिकअप पर क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाए जा रहे पांच गोवंशों को पकड़ा, एक गिरफ्तार कमलेश यादव की रिपोर्ट: Rampur. रामपुर /जौनपुर रामपुर थानाध्यक्ष देवानंद रजक द्वारा पुलिस फोर्स के साथ गुरुवार की रात क्षेत्र में रात्रि गस्त में निकलकर अवैध ले जा रहे गोवंशों, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करते हुए रामपुर से भरथीपुर की तरफ नहर के रास्ते जा रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिला कि एक पीकप जिसमें गोवंश लदा हुआ है,भरथीपुर से रामपुर की तरफ नहर के रास्ते जा रहा है, जिसका कुछ लोग मोटर साईकिल से पीछा कर रहे है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष देवानंद रजक ने रात्रि गश्त कर रहे सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल त्रिलोकीनाथ सिंह को वाहन संख्या यूपी 62 एजी 0274 द्वितीय मोबाइल से भरथीपुर की तरफ से पीछा करने को बताया गया। साथ ही हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश मिश्रा, कांस्टेबल विश्वास पाण्डेय व हेड कांस्टेबल सूरज सोनकर, कांस्टेबल पकंज यादव, विनोद यादव, रवि चौरसिया, विश्वास पाण्डेय को भरथीपुर के तरफ से नहर के रास्ते पर घेराबन्दी करने के लिए सूचित किया गया। इसके बाद चारों तरफ से पुलिस फोर्स ने घे...

दुल्हे की नकली आंख का पता लगते ही शादी टूटी,*

Image
 * दुल्हे की नकली आंख का पता लगते ही शादी टूटी,*                  * जौनपुर ।* जिले के बरसठी थाना क्षेत्र में दूल्हा की आंख को लेकर शादी टूट गई। मंडप में बैठे दूल्हे की एक आंख कैमरे की लाइट से चमक गई। इस पर हंगामा खड़ा हो गया। औरतों ने एक आंख बंद कराकर उंगली गिनवाई, लेकिन दूल्हा नहीं गिन पाया। इस पर हंगामा खड़ा हो गया।           लड़की के घर वालों ने पुलिस बुला ली। रात भर पंचायत चली। डेढ़ लाख हर्जाना देने के बाद मामला शांत हुआ। बारात वापस चली गई। दूल्हे के पिता ने कहा कि बेटे ने पत्थर की आंख नहीं लगाई थी। वह लेंस लगाए हुए था।  जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर बरसठी का मलई गांव। यहां के रहने वाले राम सेवक ने अपनी बहन की शादी मछलीशहर के निजामुद्दीनपुर गांव के रहने वाले पिंटू गौतम बेटे जगमोहन से तय की।          5 महीने पहले शादी फिक्स तहुई। 8 जून को बारात आई।लड़की के भाई राम सेवक ने बताया कि इससे पहले हमें यह नहीं पता था कि दूल्हा एक आंख से अंधा है। हम लोग शादी की तैयारी में जुटे थे। कल सुबह स...

रामपुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 देशी कट्टा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 मोटर साइकिल बरामद।*

Image
  रामपुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 देशी कट्टा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 मोटर साइकिल बरामद।*    जौनपुर. रामपुर।       श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के मार्गदर्शन व प्र0नि0 श्री देवानन्द के मार्गदर्शन मे उ0नि0 श्री अजय कुमार शर्मा मय हमराह कर्म0गण के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान पचवल जौनपुर भदोही बार्डर के पास से अभियुक्तगण 1.सतीश यादव पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम दुबेपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर ,2.सेवालाल उर्फ गुड्डू सरोज पुत्र शिवलोचन सरोज निवासी ग्राम आशापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर को एक-एक देशी कट्टा .315 बोर व एक-एक जिन्दा कारतूस.315 बोर के साथ आज दिनांक-03.06.2025 को पुलिस हिरासत मे लिया गया। फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग मे पंजीकृत कर अभियुक्तगण के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान...