*जन एकता यात्रा बनी जनसैलाब का प्रतीक – जौनपुर में दिखी एक भारत, श्रेष्ठ भारत की झलक!*
*जन एकता यात्रा बनी जनसैलाब का प्रतीक – जौनपुर में दिखी एक भारत, श्रेष्ठ भारत की झलक!* 🖋️ रिपोर्ट: कमलेश यादव ज़िला संवाददाता HINDI DAINIK 24NEWS बरसते आसमान के नीचे भी जोश थमा नहीं — जौनपुर। (उत्तर प्रदेश ) जौनपुर की धरती ने शुक्रवार को वो नज़ारा देखा जब हजारों लोग राष्ट्रवादी नौजवान सभा के संस्थापक पूर्व सांसद धनंजय सिंह, संरक्षक एमएलसी बृजेश सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह के नेतृत्व में जन एकता यात्रा के साथ सड़कों पर उतर आए। विधान परिषद सदस्य (विधायक )प्रिंशु जी *भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस पर निकली इस यात्रा ने संदेश दिया* “एकता ही हमारी असली ताकत है!” “एक भारत, श्रेष्ठ भारत यही हमारा संकल्प है।” सुबह से ही मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज परिसर में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों का सैलाब उमड़ पड़ा। भगवान शिव के डमरू वादन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई और सरदार पटेल तथा इंदिरा गांधी जी के चित्रों पर माल...