Posts

Showing posts from March, 2025

*दोस्त को भाई मानता था, बीवी को ही लेकर हुआ फरार*

Image
 * दोस्त को भाई मानता था, बीवी को ही लेकर हुआ फरार* * पीड़ित ने कहा मेरी भी लाश ड्रम में मिलती* *पीड़ित पति और उसकी पत्नी* गाजीपुर : जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपने ही दोस्त को धोखा दिया और उसकी बीवी को अपने साथ भगा लाया। पीड़ित बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त मध्य प्रदेश के इंदौर में एक साथ काम करते थे। इस दौरान दोनों में दोस्ती हुई और पीड़ित अपने दोस्त को भाई से भी बढ़कर मानता था। करीब ढाई साल पहले उसने एक महिला से लव मैरिज की। इस दौरान भी दोस्त का उसके घर पर आना-जाना लगा रहता था। इसी बीच दोस्त और पीड़ित की बीवी के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अब उसके दोस्त ने ही उसकी बीवी को भगा लिया।   पत्नी को लेने गाजीपुर पहुंचा शख्स अपनी पत्नी को खोजते हुए बक्सर के मंगल यादव इंदौर से यूपी के गाजीपुर जिले में पहुंचा। यहां मरदह भवानीपुर में स्थित वह अपने दोस्त के घर गया, जहां उसकी बीवी भी मौजूद थी। जब उसने अपनी पत्नी को वापस ले जाने की कोशिश की, तो पत्नी ने उसके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया। मंगल का कहना है कि अजय...

जौनपुर: जायसवाल समाज ने फूल और अबीर के साथ खेली होली,*

Image
 * जौनपुर: जायसवाल समाज ने फूल और अबीर के साथ खेली होली,*          *होली पर्व पर छोटे-बड़े का अंतर समाप्त हो जाता है- ओम प्रकाश जायसवाल*         *एक दूसरे का सहयोग करने से एकता का विस्तार होता है- अरविंद जायसवाल* *जौनपुर:* जायसवाल समाज सेवा समिति (रजि.) के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह नगर के शाश्वत वाटिका में धूमधाम से मनाया गया।            अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने अतिथियों के साथ जनपद से आए  सभी स्वजातिय बंधुओ का स्वागत अबीर गुलाल के साथ किया, मुख्य अतिथि के रूप में शाहगंज नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने अपने उद्बोधन में होली के त्यौहार को सबसे महत्वपूर्ण पर्व बताया, जिसमें लोगों में छोटे बड़े का कोई भेद नहीं रहता और सभी लोग गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देते हैं,         विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल ने जौनपुर जायसवाल समाज के सभी पदाधिकारी को बधाई देते हुए एक दूसरे के सहयोग के लिए हमेशा ...
Image
  * ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने किया होली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन* पत्रकार हित के लिये सदैव खड़ा रहता है ग्रापए: सौरभ कुमार * जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने अतिथियों सहित तमाम साथियों को किया सम्मानित* कमलेश यादव की रिपोर्ट: जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद इकाई जौनपुर के तत्वावधान में होली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन का आयोजन पत्रकार संघ भवन जौनपुर में हुआ जहां सभी पत्रकार साथियों ने एक—दूसरे को अबीर—गुलाल लगाकर फूलों कि होली खेली। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव वीरभद्र सिंह, संरक्षक राकेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती व संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित करके किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत आंशिक खरे के गणेश वन्दना से हुई जिसके बाद लोक गायक अशोक कुमार, भजन गायक अभिषेक मयंक तथा दो बहनें श्वेता—प्रियांशी ने अपने भजनों व होली गीतों से लोगों को खूब झुमाया। होली हमारी सनातनी परम्परा है। इसी बहाने सबको इकट्ठा होने मेल मिलाप करने का जरिया है। पत्रकार संगठन पत्रकार हित के ...

पास्को एक्ट के वांछित अभियुक्त को रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

Image
  *पास्को एक्ट के वांछित अभियुक्त को रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*  * कमलेश यादव की रिपोर्ट*  फोटो :गिरफ्तार वांछित अभियुक्त *रामपुर, -जौनपुर।**  *थाना रामपुर पुलिस द्वारा धारा 352,351(2),64(1) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।* पुलिस अधीक्षक  जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व  क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के मार्गदर्शन व प्र0नि0 देवानन्द रजक के मार्गदर्शन मे उ0नि0 श्री मंहगू यादव हमराह कर्म0गण के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-54/2025 धारा 352,351(2),64(1) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित नामजद/ वांछित अभियुक्त रिन्कू गौतम पुत्र स्व0 समरजीत गौतम निवासी कर्मही (राजापुर) थाना रामपुर जनपद जौनपुर को देखभाल क्षेत्र,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन व तलाश वांछित / वारन्टी के दौरान आज दिनांक 27.03.2025 को यादव नगर से हिरासत पुलिस में लिया गया ।गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही...

*जौनपुर: नवरात्रि को लेकर चौकियां धाम में साफ—सफाई अंतिम चरण में*

Image
 * जौनपुर: नवरात्रि को लेकर चौकियां धाम में साफ—सफाई अंतिम चरण में*  *30 मार्च से शुरू होने वाले अनुष्ठान को लेकर मन्दिर व पुलिस प्रशासन सतर्क,*   कमलेश यादव की रिपोर्ट: *जौनपुर।* मां शीतला चौकियां धाम में 30 मार्च वासंतिक नवरात्र क़ो लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंदिर की साफ़- सफाई, धुलाई, रंगाई, पोताई का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। मंदिर परिवार धुलाई का कार्य तीव्र गति से करवा रहा है।             इसी क्रम में गुरूवार को मन्दिर गर्भगृह समेत मन्दिर परिसर क्षेत्र की साफ़ सफाई की गई। बता दें कि वासंतिक नवरात्र 30 मार्च से आरम्भ हो जायेगा। मन्दिर में यात्रियों के दर्शन पूजन की विशेष व्यवस्था रहेगी। कतार में खड़े होकर दर्शनार्थी दर्शन—पूजन करेंगे।मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चाक—चौबंद कर ली गई है। 16 सीसीटीवी कैमरे के अतिरिक्त 4 और कैमरे सुरक्षा में बढ़ाये गये हैं। मंदिर में क्रमबद्ध होकर दर्शन पूजन की व्यवस्था होगी।            जिला प्रशासन द्वारा की गई बैठक में वाहनों की पार्किंग के लिए दो स्थानों क़ो चिन्हित किया...

*घाटमपुर गांव का बुढ़वामंगल 3 कुंतल लड्डू से हनुमंतलला को भोग लगाया जाता है नौटंकी नाच भी होता है* -

Image
 * घाटमपुर गांव का बुढ़वामंगल  के दिन् 3 कुंतल लड्डू से हनुमंतलला को भोग लगाया -  कमलेश यादव की रिपोर्ट: जौनपुर / बरसठी  जौनपुर जिले के बरसठी ब्लॉक के घाटमपुर गांव सभा में बुढ़वा मंगल पर मंन्दिर में विराजमान हनुमान लला को 3 कुंतल लड्डू का  ढोल-नगाड़े बजाकर भोग लगाया जाता है । महिलाएं सुबह 6:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक हाथ में 1 किलो से 5 किलो तक लड्डू लेकर एक-एक महिलाएं, पुरूष बच्चे पहुंचते है और हनुमान जी को पूड़ी गुड़, घी लड्डू ,नया चना का भोग महिलाएं लगाती है । पहले की मन्नतें पूरी करने के लिए महाबली हनुमान को धन्य मानती है, और नई मन्नतें भी मांगती है  आज ही के दिन इस मंदिर पर बहुत बड़ा मेला होता है जिसमें ताजी गरम जलेबी खाने की होड़ लगी रहती है, इस मंदिर में महिलाएं पुरुष बच्चों की आस्था बहुत टिकी हुई है और जो भी मन्नते मानती हैं सब पूरा होता है गांव वाले रात में नौटंकी की नाच गांव में हमेशा करते हैं क्योंकि वह नई फसल की उपज के लिए वरदान साबित होता है और नगाड़ा बजाकर हनुमान जी को खुश किया जाता है यह मंदिर पर 400 वर्षों से विधि विधान के अनुसार पूजा पाठ ,...

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत दो घायल*

Image
 * ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत दो घायल*   जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन में से एक की मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी तीन युवक एक अपाचे पर सवार होकर सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे कबूलपुर नेहरू नगर कॉलोनी के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में तीनों आगे। अपाचे और ट्रैक्टर दोनों के गिरफ्तार में होने के कारण यह टक्कर हुई है। ट्रैक्टर की चपेट में आने के कारण तीनों बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर तड़पने लगी। आसपास के ग्रामीण दौड़कर तीनों को उठाया और 108 पर सूचना दिया। कुछ ही देर में 108 एम्बुलेंस पहुंच गई और तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले आई जहां चिकित्सक ने कल्लू कुमार सोनकर उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र अन्नू सोनकर निवासी अहमदपुर थाना जाफराबाद मृत घोषित कर दिया। इसी घायलों में शुभम निषाद उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्र परमेसी निषाद निवासी अहमदपुर थाना जाफराबाद को काफी गंभीर कोर्ट लगने के कारण ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इन्हीं के साथ घायल पल...

जौनपुर: जेल बंद दो कैदी गुटों के बीच खाना खाने को लेकर हुई जमकर मारपीट,

Image
  जौनपुर: जेल बंद दो कैदी गुटों के बीच खाना खाने को लेकर हुई जमकर मारपीट, कमलेश यादव की रिपोर्ट: जौनपुर ।जिला कारागार में उस समय हड़कम्प मच गया जब दो सक्रिय गुट में खाना खाने की विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, सभी घायलों का जिला कारागार में इलाज चल रहा है,           घटना की जानकारी मिलते ही डीएम एसपी समेत भारी पुलिस बल के साथ पूरे जेल का निरीक्षण किया गया, घटना के बारे में जानकारी ली, किस बात को लेकर हुई मारपीट हुआ था, अब  मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है,           जानकारी के अनुसार दोनों गुट में कहासुनी के बाद धक्कामुक्की होने लगी इसके बाद दोनों गुटों के बंदी एक दूसरे पर हमलावर हो गए झाड़ू के डंडे से एक दूसरे के पिटाई करने लगे बीच बचाव में बंदी रक्षक हेड वार्डर आशुतोष चतुर्वेदी और जेल वार्डर जयप्रकाश यादव सहित बंदी अदनान और बबलू गंभीर रूप से घायल हो गए  घायलों की संख्या एक दर्जन से अधिक बताई जा रही है।             घटना की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी...

घर में घुसकर चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले।

Image
  घर में घुस कर चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले। जौनपुर /रामपुर जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव में एक घर में घुसकर चोरी कर भागने के फिराक में रहा युवक को घर वालों ने गिरफ्तार कर लिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई गिरफ्तार युवक के पास से मोबाइल, चांदी का गहना एवं नगद रूपया बरामद हुआ। थाना क्षेत्र के मई गांव में शनिवार की रात 9:00 बजे बाबूलनाथ दुबे के घर में चोर घुसकर चोरी कर रहा था तभी घर के अलमारी से कुछ सामान जमीन पर गिर गया जिसकी आवाज सुनकर दुबे के परिवारीजन मौके पर पहुंचे तो चोर परिजनों को देखकर सकपका गया और भागने लगा। जिसे दौड़कर पकड़ लिया। युवक की तलाशी लिया तो उसकी जेब से 900 रूपए नगद मोबाइल दो चांदी का पायल और बिछिया मिला। बाबूलनाथ दुबे ने चोरी की सूचना थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर देवानंद रजक को दिया। उस समय थानाध्यक्ष वाहन चेकिंग के लिए कठवतिया पड़ाव की तरफ जा रहे थे। सूचना पर इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों ने गिरफ्तार युवक को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार थाने ले जाकर...

प्रखर वक्ता, महान चिंतक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ राममनोहर लोहिया सामाजिक न्याय के प्रतीक थे: राकेश मौर्य*

Image
 * प्रखर वक्ता, महान चिंतक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ राममनोहर लोहिया सामाजिक न्याय के प्रतीक थे: राकेश मौर्य* कमलेश यादव की रिपोर्ट:                                       *जौनपुर:* समाजवादी पार्टी जौनपुर जिला इकाई के तत्वाधान में शहर के होटल रिवर व्यू में महान समाजवादी चिंतक, प्रखर वक्ता, स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी, सामाजिक न्याय के प्रतीक, डॉ राम मनोहर लोहिया जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। उपस्थित सपाजनों ने डॉ राम मनोहर लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित कर डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारों एवं पद चिन्हों पर चलने का पुनः संकल्प लिया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए आदर्श पुरुष समाजवाद के जनक प्रखर वक्ता, महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ राममनोहर लोहिया सामाजिक न्याय के प्रतीक थे।उन्होंने अपना पूरा जीवन शोषितों, वंचितों, दलितों, ...

*रामपुर पुलिस ने 2 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।*

Image
  *रामपुर पुलिस ने 2 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।* * कमलेश यादव की रिपोर्ट:*  * जौनपुर /रामपुर।* *जनपद की कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध /अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में जनपद के थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 2वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये  थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा 02 वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*  मु0नं0-2988/16 धारा 323/504 भादवि थाना रामपुर जौनपुर से सम्बन्धित वारंटी 1. महेन्द्र पुत्र शिवशंकर 2. दिनेश पुत्र फुन्नन राम निवासीगण औरा अम्बेडकर नगर थाना रामपुर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कार्यवाही उपरान्त सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया गिरफ्तार करने वाली टीम उ०नि० हीरामणी दुबे थाना रामपुर व  हे०का० राजपति पाल हे०का० श्याम सुन्दर यादव थाना रामपुर जौनपुर ।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विधायक अब्बास अंसारी कासगंज जेल से रिहा,*

Image
 * सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विधायक अब्बास अंसारी कासगंज जेल से रिहा,*     लखनऊ। मऊ के सदर विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट में अंतरिम जमानत दे दी थी। शुक्रवार की सुबह उनका परवाना कासगंज जिला जेल में पहुंच गया था। दोपहर दो बजे उनकी रिहाई हो गई। उनकी रिहाई को लेकर जिला जेल कारागार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे।             मऊ के विधायक अब्बास अंसारी 15 फरवरी 2023 को चित्रकूट जेल से ट्रांसफर होकर कासगंज में आए थे। चित्रकूट प्रशासन द्वारा आरोप था कि वह अपनी पत्नी से अवैध मुलाकात करते थे, इसके बाद उन्हें कासगंज जेल शिफ्ट कर दिया गया था। उन पर चित्रकूट पुलिस ने जेल में रहते हुए गैंग चलाने के आरोप में उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया था।              सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट में अंतरिम जमानत दे दी थी, लेकिन उनका परवाना किसी कारणवश कासगंज जिला जेल नहीं आ सका। वह कासगंज जिला जेल में 2 साल 24 दिन तक निरुद्ध रहे। रमजान का पवित्र माह चल रहा है, और मुस्लिम समुदाय क...

अंडर-17 युवा राज्य बास्केटबाल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का हुआ चयन*

Image
 * अंडर-17 युवा राज्य बास्केटबाल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का हुआ चयन* कमलेश यादव की रिपोर्ट:   जौनपुर। 23वीं अंडर 17 बालक-बालिका राज्य बास्केटबाल चैंपियनशिप के लिए जनपद की टीम का चयन किया गया। यह प्रतियोगिता 23 से 26 मार्च तक बरेली में होगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए जिले की टीम 22 को रवाना होगी। जिला डिस्ट्रिक बास्केटबाल एसोसिएशन से सचिव लाल बहादुर पाल के निर्देशन में टीडी कालेज के मैदान पर शुक्रवार को खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता के किया गया। टीम के कोच अनिकेत सिंह बाबू, सहायक कोच प्रांजल सिंह व टीम मैनेजर की जिम्मेदारी जयंत प्रताप सिंह को दी गई है। सचिव व वरिष्ठ खिलाड़ियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामना दी। इस मौके पर वीरभद्र सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, डाक्टर वेद सिंह, रहमतुल्ला, जितेंद्र सिंह मामा, सीपी सिंह, डाक्टर राजेश, अमित सिंह डब्बू, विक्की सिंह, आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।

गाजीपुर में दिनदहाड़े दो युवकों की गोली मारकर हत्या, तो बुलंदशहर में 10 वीं छात्र को गोलियों से भूना*

Image
 * गाजीपुर में दिनदहाड़े दो युवकों की गोली मारकर हत्या, तो बुलंदशहर में 10 वीं छात्र को गोलियों से भूना*                         *गाजीपुर:* खानपुर थाना क्षेत्र के उंचौरी गांव में शुक्रवार सुबह दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतकों की पहचान अमन चौहान (18) और अनुराग (29) ग्राम चिलौना कला रामपुर गाजीपुर के रूप में हुई है. दोनों के शव गांव के एक बगीचे में मिले. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है. हत्या की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. इरज राजा सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसपी डॉ इरज राजा ने कहा कि इस वारदात को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. बुलंदशहर में दिनदहाड़े दसवीं छात्र की हत्या: बुलंदशहर में 10वीं ...

*प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने पूरे प्रदेश में लहराया जौनपुर का परचम, बेसिक विभाग में खुशी की लहर*

Image
 * प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने पूरे प्रदेश में लहराया जौनपुर का परचम, बेसिक विभाग में खुशी की लहर* कमलेश यादव की रिपोर्ट: जौनपुर। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्वर्गीय पंडित रतनलाल शर्मा स्टेडियम किदवई नगर कानपुर में आयोजित राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में जिले के बच्चों ने अपना जौहर विखेरते हुए पूरे प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उत्तरप्रदेश में प्रथम स्थान मिलते ही जिले के प्राइमरी स्कूल के अधिकारियों, शिक्षकों और बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। कानपुर में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों ने प्रतिभा किया जिसमें लोकगीत में प्रथम स्थान गुरैनी जूनियर हाई स्कूल शाहगंज ने प्राप्त किया गुरैनी शाहगंज की शिक्षिका ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि राज स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नंबर वन  होने के लिए उन्होंने न्याय पंचायत स्तर, उसके बाद ब्लॉक स्तर फिर जिला और मंडल पर विजय हासिल करने के बाद यहां तक पहुंची है।  एकांकी और खेलकूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर ओवरऑल  वाराणसी मंडल चैंपियन बना।  इसकी अध्यक्षता शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा उ...

*जिला बनेगा भाजपा का मजबूत किला:डॉ अजय कुमार सिंह*

Image
 * जिला बनेगा भाजपा का मजबूत किला:डॉ अजय कुमार सिंह*   कमलेश यादव की रिपोर्ट:  जौनपुर:आज बुधवार को सिहिपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर भाजपा मछलीशहर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रथम जिला बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत में डॉ. अजय कुमार सिंह ने हाल ही में संपन्न हुए पार्टी कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। उन्होंने विगत आयोजनों की सफलता और कमियों पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए और अधिक समर्पण का आह्वान किया। इसके बाद उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा पेश की, जिसमें कार्यकर्ताओं की भूमिका और जमीनी स्तर पर जन-जन तक पार्टी की नीतियों को पहुँचाने की रणनीति शामिल थी।डॉ. सिंह ने अपने प्रेरक संबोधन में सभी मंडल अध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास करें। उन्होंने कहा, हमें ऐसा वातावरण बनाना है, जिसमें हर कार्यकर्ता और नागरिक भाजपा के साथ जुड़ाव महसूस करे। यही एकता आगामी पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का परचम बुलंद करने का आधार बनेगी।...

लापता महिला की लाश कुएं में पाए जाने पर सनसनी,*

Image
  *लापता महिला की लाश कुएं में पाए जाने पर सनसनी,*                    *जौनपुर।* सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव में बुधवार शाम 5 बजे पीपल के पेड़ के नीचे बने कुएं में महिला का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।           आपको बता दें कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव में बुधवार की शाम कुएं के समीप एक युवक को पेड़ के नीचे बने कुएं से दुर्गंध आने की आशंका हुई तो उसने पास जाकर देखा कि कुएं के अंदर एक लाश पड़ी हुई थी। इसके बाद युवक ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद शोरगुल की आवाज सुनते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और घटना की जानकारी पुलिस की दी।              सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि एक 27 दिन पूर्व 21 फरवरी को धौरईल गांव की 65 वर्षीय चंद्रावती देवी दोपहर करीब 12 बजे अपने घर से अचानक कहीं चली गई थी। लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला, ...

मासूम के प्राइवेट पार्ट को ब्लेट से काटा , हालत गंभीर,*

Image
 * मासूम के प्राइवेट पार्ट को ब्लेट से काटा , हालत गंभीर,*                   * जौनपुर।* जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में डेढ साल के मासूम बच्चे से बर्बरता की घटना सामने आई है। घर के बरामदे में दोपहर में सो रहे मासूम का किसी ने ब्लेड से प्राइवेट पार्ट काट दिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जब परिजन पास गए तो लहूलुहान हालत में देखकर वह सभी लोग दंग रह गए। गंभीर हालत में मासूम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।                बदलापुर थाना क्षेत्र के बदलापुर खुर्द गांव में डेढ साल का मासूम श्रेयांश रविवार की दोपहर बरामदे में सो रहा था. उसकी तीनों छोटी बहनें खेल रही थी। मां घर के अंदर काम कर रही थी।. इसी बीच किसी ने बच्चे के प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से काट दिया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब परिजन उसके पास पहुंचे तो सभी लोग उसे देखकर हैरान रह गए. परिजन ने देखा कि बच्चे का प्राइवेट पार्ट कटा हुआ है और उसमें से खून निकल रहा था। परिजन घटना की सूचना पुलिस...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन*

Image
 * जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन* कमलेश यादव की रिपोर्ट: * जौनपुर*! 19 मार्च जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस के अवसर पर कृषि विभाग, विद्युत विभाग, उद्यान विभाग सहित विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी किसानों को दी गई।               जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन विभागों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुयी उसे तत्काल निस्तारित करें। उन्होने कहा कि किसानों की समस्यओं को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए।  उन्होंने कहा कि किसान दिवस आयोजन करने का उददेश्य है कि किसानों को विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जाए और उनसे जुडी समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित की जाए।    जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा किसानों को वाल और टेबल कैलेण्डर, बैग एवं प्राकृतिक खेती के विषय पर आधारित चार्ट वितरित किया गया।       ...

जौनपुर: वोट की ताकत से ही सामाजिक न्याय, पीडीए के अधिकार एवं भविष्य सुरक्षित:- राकेश मौर्य*

Image
 * जौनपुर: वोट की ताकत से ही सामाजिक न्याय, पीडीए के अधिकार एवं भविष्य सुरक्षित:- राकेश मौर्य* * कमलेश यादव की रिपोर्ट: * जौनपुर:* समाजवादी पार्टी जौनपुर इकाई के तत्वाधान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर पीडीए (बहुजन) नायक मान्यवर कांशीराम जी की जयंती जिलाध्यक्ष  राकेश मौर्य की अध्यक्षता में सांसद जौनपुर कार्यालय शुक्ला ट्रांसपोर्ट की गली नईगंज में दिन में 11 बजे समारोहपूर्वक संपन्न हुई। उक्त अवसर पर उपस्थित समाजवादियों ने मान्यवर कांशीराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात गोष्ठी आयोजित कर मान्यवर कांशीराम जी के संघर्षों को याद करते हुए उनके विचारों पर चलने का पुनः संकल्प लिया गया।           गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि बहुजन यानी पीडीए समाज’ को अपार गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, साम्प्रदायिक हिंसा व तनाव आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए अपने कीमती वोट की ताकत को समझकर अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनने हेतु सत्ता की ...
Image
* थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा होली पर हुडदंग करने व शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 30 व्यक्तियों चालान   अन्तर्गत धारा 170 BNSS  में गिरफ्तार करते हुए 8 मोटर साइकिलों को अन्तर्गत धारा 207 MVACT सीज किया गया-* कमलेश यादव की रिपोर्ट:   जौनपुर ।      फोटो :शांति भंग में 30व्यक्तियो का चलान  श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रामपुर के कुशल नेतृत्व में प्रा0चौ0 श्री अजय कुमार शर्मा चौ0 सिधवन थाना रामपुर जौनपुर मय हमराह, प्रा0चौ0 श्री हीरामणि दूबे चौकी जमालापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर तथा प्रा0चौ0 श्री महंगू यादव चौकी गोपालापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर तथा उ0नि0 श्री बाबूराम बिन्द मय हमराहियान के साथ त्यौहार होली में रंग लगाने को लेकर विवाद करने वाले / हुडदंग करने वाले 30 व्यक्ति ट्रबुल मेकर्स को भिन्न – भिन्न स्थानों से अन्तर्गत...

जौनपुर में तीन सगी बहनें एक साथ बनी सिपाही*

Image
 * जौनपुर में तीन सगी बहनें एक साथ बनी सिपाही*   * कमलेश यादव की रिपोर्ट* जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मड़ियाहू तहसील एवं सिकरारा थाना क्षेत्र के एक गांव की तीन बेटियां कल जारी हुए पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम में एक साथ सिपाही बनी है।                           जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव एवं जिला व्यायाम शिक्षक बेसिक शिक्षा रविचंद्र यादव ने आज शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए  बताया कि मड़ियाहू तहसील क्षेत्र के महमदपुर अजोशी गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय इंद्रपाल चौहान के पुत्र स्वतंत्र कुमार चौहान की तीन पुत्रियां क्रमशः खुशबू चौहान, कविता चौहान और सोनाली चौहान कल गुरुवार को घोषित हुए पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम में एक साथ आरक्षी के पद पर चुनी गई है। श्री यादव ने बताया कि खुशबू चौहान गांव के पास में ही मेहंदी गंज में खो-खो की तैयारी करती थी और अखिल भारतीय स्तर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की तरफ से खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर चुकी है। कविता चौहान जौनप...

सभी को बिना भेदभाव लाभ दे रही सरकार : मुख्यमंत्री योगी*

Image
  *सभी को बिना भेदभाव लाभ दे रही सरकार : मुख्यमंत्री योगी*           * कमलेश कुमार यादव*             * जौनपुर।*  मुख्यमंत्री   आदित्यनाथ बुधवार को शाही किला में आयोजित जौनपुर महोत्सव के तीसरे दिन सामूहिक विवाह में हिस्सा लेने पहुंचे। मौके पर राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव व जिलाधिकारी ने सीएम योगी का स्वागत किया। योगी ने अपना संबोधन सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में आए जनप्रतिनिधियों और दूर- दराज से आए लोगों के स्वागत का संदेश देते हुए किया।            कहा कि इस 1001 नव विवाहित दंपतियों को प्रदेश सरकार की ओर से अभिनंदन। इस कार्यक्रम से मुझे जुड़ने का अवसर मिला। कहा कि 1.86 करोड़ लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना का लाभ प्रदेश सरकार ने दिया। सभी को सिलिंडर दिया गया। जैसे- जैसे लोग पंजीकरण कराएंगे लाभ मिलता जाएगा। कहा कि विकास बहुत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव हर गरीब, युवा, किसान और महिला सभी को लाभ दे रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हो या सा...
Image
  मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आईजी वाराणसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक      फोटो :आईजी  वाराणसी * कमलेश यादव की रिपोर्ट:* जौनपुर ।12 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन पर शाही किला में आयोजित प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में आईजी वाराणसी ने मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग किया गया।             इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, अधिकारियों की ड्यूटी, पुलिस कर्मियों की ड्यूटी, यातायात व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण डयूटी के दौरान आईडी कार्ड अवश्य लगा कर रखें। निर्धारित ड्रेस कोड में उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यो का निर्वाहन करें।  जौनपुर महोत्सव के दौरान प्रस्तावित 1001 जोड़ों के सामूहिक विवाह के संबंध में मंडप व्यवस्था आदि का निरीक्षण करते हुए विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल की भी तैयारी का जायजा लिया।   इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर,अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 रामअक्षयबर चौहान,अप...

*सरजू प्रसाद यादव इंटर कॉलेज में पहुचे .लालाबिहारी यादव*

Image
 * सरजू प्रसाद यादव इंटर कॉलेज में पहुचे .लालाबिहारी यादव* * कमलेश यादव की रिपोर्ट:*        फोटो :नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव जौनपुर   । जनपद जौनपुर के राजापुर सिरौली के सरजू प्रसाद इंटर कॉलेज में शिक्षक एमएलसी नेता प्रतिपक्ष श्री लाल बिहारी यादव जी पहुंच कर क्षेत्र सामाजिक और शिक्षक शिक्षक समाज को अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए शिक्षा का महत्व बढ़ाये इस मौके पर उन्होन बताया की मानदेय के लिए और बित्त बिहिन और एडेड विद्यालय के सभी शिक्षकों को एक समान व्यवस्था लागु जिससे सभी बच्चे राजकीय और बीतविहीन एडेड सभी बच्चो का स्कॉलर शिप सभी को प्राप्त हो इसकी लड़ाई सदन में लड़कर सभी का अधिकार प्राप्त करके शिक्षको का मान बढ़ाया इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक छोटेलाल यादव,प्रधानाचार्य जीतेन्द कुमार यादव ,अध्यापक कमलेश यादव ,अनिल यादव ,रवि यादव ,राकेश यादव ,तारा शंकर यादव पूर्व विधान सभा सचिव माड़ियाहूं ,राजकरन यादव पूर्व प्रधान राजापुर क्षेत्र के  समाजिक लोग उपस्थित रहे ।

ढाबा संचालक से मारपीट करने के आरोप में प्रधानपति समेत 5 गिरफ्तार*

Image
 * ढाबा संचालक से मारपीट करने के आरोप में प्रधानपति समेत 5 गिरफ्तार*   जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर में स्थित न्यू लकी ढाबा संचालिका से मारपीट के आरोपित दबंग को उसके 4 साथियों सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर फूलचंद पांडेय ने बताया कि न्यू लकी ढाबा पर मारपीट के आरोपित कबीरूद्दीनपुर निवासी प्रधानपति वीरेंद्र यादव, सरैया थाना जफराबाद निवासी अतुल यादव, पतेहियां थाना गौराबादशाहपुर अश्वनी यादव, विजय यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर तथा पवन यादव निवासी सरैया थाना जफराबाद ने बीते रविवार शाम को ढाबे पर चढ़कर ढाबा संचालिका कांती यादव (35) पत्नी सुभाष यादव को गुंडई करते हुए जमकर मारपीट दिया तथा जाते समय जान से मारने की धमकी भी दिया। इस पर रात में ही कांती यादव अपने पति के साथ थाने पर पहुंचकर नामजद तहरीर दिया जिसमें मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गयी। थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय, उपनिरीक्षक रवि प्रकाश के साथ रात के डेढ़ बजे विथार मोड़ के पास से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष फूलचन्द पांडेय ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले भी प्...

शाहगंज: महिला लेखपाल के घूस लेने का वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निलम्बित,*

Image
 * शाहगंज: महिला लेखपाल के घूस लेने का वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निलम्बित,* * जौनपुर ।* शाहगंज तहसील के एक प्रमुख कार्यालय में तैनात महिला लेखपाल द्वारा जन्मतिथि प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर पैसा वसूलने का एक वीडियो बुधवार को सोशल मिडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में महिला लेखपाल एक आवेदक से घूस लेते हुए दिखाई दे रही है। मामला जमकर चर्चा में है।             तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी कार्यालय में महिला लेखपाल की तैनाती है। इसी महिला लेखपाल के पटल से जन्म प्रमाण पत्र बनाने का काम किया जाता है। बुधवार को वायरल हुए वीडियो में एक आवेदक कार्यालय पहुंचकर महिला लेखपाल से जन्म प्रमाण पत्र के संबंध में बात की और बातचीत के बीच लेखपाल आवेदक से पैसे की मांग करते हुए सुनाई दे रही है।               आवेदक ने बातचीत के बाद लेखपाल को पैसा भी दिया। बातचीत और पैसे की लेनदेन इस दृश्य को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया। अब इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर दिया गया। जिसकी चर्चा पुरे दिन चलती रही।          ...

थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या के मुकदमें में वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

Image
* थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या के मुकदमें में वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*   ✍️कमलेश यादव की रिपोर्ट: फोटो : गिरफ्तार राकेश पाल   जौनपुर/रामपुर  श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो/वांछित की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-46/25 धारा 85,80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित 01 वांछित/नामजद अभियुक्त राकेश पाल उर्फ पिन्टू पुत्र हरिगेन पाल निवासी जोगापुर थाना रामपुर जौनपुर को देखभाल क्षेत्र,तलाश वांरन्टी/ वांछित के दौरान आज दिनांक 05.03.2025 को समय करीब 06.10 बजे सुबह संजय नगर औरा से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया। *गिरफ्तार वांछित/अभियुक्त* 1. राकेश पाल उर्फ पिन्टू पुत्र हरिगेन पाल निवासी जोगापुर थाना रामपुर जौनपुर। *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टी...

IPS तबादले की लिस्ट जारी

Image
 🅰️ *उत्तर प्रदेश-* IPS तबादले -  डॉक्टर के अज़्लरसन- IG 112  मनोज सोनकर - IG PAC वाराणसी  शगुन गौतम - SP PTC सीतापुर  राजेश सिंह - एडिशनल CP काशी  देवरंजन वर्मा - DIG रूल मैन्युअल  अपर्णा गुप्ता - SP HQ  आशीष श्रीवास्तव - DCP लखनऊ  सूरज राय - सेनानायक मेरठ PAC (6th)

थाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

Image
* थाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-* जौनपुर : श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा थानाध्यक्ष श्री सतेन्द्र भाई पटेल के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 –36/25 धारा-3(1) गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986  से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश सोनी उर्फ राहुल सेठ पुत्र राजू सेठ उर्फ राजेश कुमार निवासी नवापुरा लोहटिया थाना कोतवाली काशी जनपद कमिश्नरेट वारणसी उम्र 30 वर्ष  को कठवतिया पुल से दिनांक 03.03.2025 को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय भेजा गया।  *विवरण अभियुक्त-* 1. आकाश सोनी उर्फ राहुल सेठ पुत्र राजू सेठ उर्फ राजेश कुमार निवासी नवापुरा लोहटिया थाना कोतवाली काशी जनपद कमिश्नरेट वारणसी। *आपराधिक इतिहास-* 1. मु0अ0सं0 –36/25  धारा-3...

थाना मड़ियाहूँ पुलिस टीम ने 50 किलोग्राम गांजा व 01 स्वीफ्ट डिजायर के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार-*

Image
* थाना मड़ियाहूँ पुलिस टीम ने 50 किलोग्राम गांजा व 01 स्वीफ्ट डिजायर के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार-* फोटो 50किलो गाजा के साथ गिरफ्तार अभियुक्त  कमलेश यादव की रिपोर्ट: *जौनपुर* ।  श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ, श्री गिरेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थाना मड़ियाहूं पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को 50 किग्रा गांजा व एक स्वीफ्ट डिजायर वाहन संख्या UP74D6825 के साथ दिनांक 04.03.2025 को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 80/25 धारा 8/20/25 NDPS Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  *गिरफ्तार अभियुक्त-*  1. प्रदीप सिंह पुत्र छागुर सिंह निवासी ग्राम हथेरा थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर। *पंजीकृत अभियोग-* 1. मु0अ0सं0 80/2025 धारा 8/20/25 NDPS Act थाना मडियाहूं जौनपुर। *बरामदगी का विवरण-*   1. 50 किग्रा0 अवैध गाजा व एक स्वीफ्ट डिजायर वाहन संख्य...

थाना रामपुर पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

Image
*थाना रामपुर पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-* फोटो :वारटी अभियुक्त  * जौनपुर/रामपुर* कमलेश यादव की रिपोर्ट:       श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के मार्गदर्शन व प्र0नि0 रामपुर श्री देवानन्द रजक के नेतृत्व में थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा एक वारण्टी हीरा तिवारी पुत्र कल्लू तिवारी निवासी महमदपुर (तिवारी का पुर) थाना रामपुर जौनपुर सम्बन्धिंत मु0नं0-1070/12 धारा 323/504/452 भादवि थाना रामपुर जौनपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* 1. हीरा तिवारी पुत्र कल्लू तिवारी निवासी महमदपुर (तिवारी का पुर) थाना रामपुर जौनपुर। *गिरफ्तारी टीम का विवरण-* 1. उ0नि0 संतोष कुमार सिंह थाना रामपुर जौनपुर।  2. का0 विनोद यादव थाना रामपुर जौनपुर। 3. का0 अजय कुमार थाना रामपुर जौनपुर।