*दोस्त को भाई मानता था, बीवी को ही लेकर हुआ फरार*
* दोस्त को भाई मानता था, बीवी को ही लेकर हुआ फरार* * पीड़ित ने कहा मेरी भी लाश ड्रम में मिलती* *पीड़ित पति और उसकी पत्नी* गाजीपुर : जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपने ही दोस्त को धोखा दिया और उसकी बीवी को अपने साथ भगा लाया। पीड़ित बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त मध्य प्रदेश के इंदौर में एक साथ काम करते थे। इस दौरान दोनों में दोस्ती हुई और पीड़ित अपने दोस्त को भाई से भी बढ़कर मानता था। करीब ढाई साल पहले उसने एक महिला से लव मैरिज की। इस दौरान भी दोस्त का उसके घर पर आना-जाना लगा रहता था। इसी बीच दोस्त और पीड़ित की बीवी के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अब उसके दोस्त ने ही उसकी बीवी को भगा लिया। पत्नी को लेने गाजीपुर पहुंचा शख्स अपनी पत्नी को खोजते हुए बक्सर के मंगल यादव इंदौर से यूपी के गाजीपुर जिले में पहुंचा। यहां मरदह भवानीपुर में स्थित वह अपने दोस्त के घर गया, जहां उसकी बीवी भी मौजूद थी। जब उसने अपनी पत्नी को वापस ले जाने की कोशिश की, तो पत्नी ने उसके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया। मंगल का कहना है कि अजय...