रन फॉर यूथ का पूर्व विधायक श्रद्धा यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ
रन फॉर यूथ का पूर्व विधायक श्रद्धा यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ। रिपोर्ट:कमलेश यादव जौनपुर। आज ग्राम पंचायत बेनीपुर,थाना नेवढ़िया,ब्लॉक रामपुर, तहसील मड़ियाहू, जौनपुर के आयुष यादव जौनपुरिया व हिमांशु यादव रन फॉर यूथ के तहत बेनीपुर जौनपुर से लखनऊ 300 किलोमीटर दौड़कर जाने के लिए रवाना हुए। रन फॉर यूथ का शुभारंभ पूर्व विधायक माननीय श्रद्धा यादव जी ने हरी झंडी दिखाकर किया तथा सैकड़ो ग्रामीणों ने आयुष यादव को शुभकामनाएं देकर उत्साहित किया। आयुष यादव इससे पहले ढाई सौ किलोमीटर छत्तीसगढ़ चुनार बनारस जौनपुर के बक्सा खेतासराय होते हुए मडियाहू दौड़कर आए थे। आयुष यादव ने बताया कि मैं बेनीपुर से लखनऊ 300 किलोमीटर जाऊंगा और वहां से फिर दौड़ते हुए बिहार जाकर जौनपुर अपने गांव लौटूंगा। आयुष ने बताया कि मैं 4:00 बजे से 8:00 तक सुबह और 4:00 बजे से 8:00 बजे तक शाम को लगातार चार घंटे दौड़ते हुए अपने मंजिल को तय करूंगा। रन फॉर यूथ कार्यक्रम में राजेश यादव जयप्रकाश पिंटू, पंकज यादव,चंद्रशेखर यादव,दीपक यादव, रमेश,मोहन,अनिल यादव,दिनेश यादव,अंग्रेज, कमलेश पटेल,भजन यादव कमला यादव,...