Posts

Showing posts from April, 2025

रन फॉर यूथ का पूर्व विधायक श्रद्धा यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ

Image
  रन फॉर यूथ का पूर्व विधायक श्रद्धा यादव ने  हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ। रिपोर्ट:कमलेश यादव  जौनपुर। आज ग्राम पंचायत बेनीपुर,थाना नेवढ़िया,ब्लॉक रामपुर, तहसील मड़ियाहू, जौनपुर के आयुष यादव जौनपुरिया व हिमांशु यादव रन फॉर यूथ के तहत बेनीपुर जौनपुर से लखनऊ 300 किलोमीटर दौड़कर जाने के लिए रवाना हुए। रन फॉर यूथ का शुभारंभ पूर्व विधायक माननीय श्रद्धा यादव जी ने हरी झंडी दिखाकर  किया तथा सैकड़ो ग्रामीणों ने आयुष यादव को शुभकामनाएं देकर उत्साहित किया। आयुष यादव इससे पहले ढाई सौ किलोमीटर छत्तीसगढ़ चुनार बनारस जौनपुर के बक्सा खेतासराय होते हुए मडियाहू दौड़कर आए थे। आयुष यादव ने बताया कि मैं बेनीपुर से लखनऊ 300 किलोमीटर जाऊंगा और वहां से फिर दौड़ते हुए बिहार जाकर जौनपुर अपने गांव लौटूंगा। आयुष ने बताया कि मैं 4:00 बजे से 8:00 तक सुबह और 4:00 बजे से 8:00 बजे तक शाम को लगातार चार घंटे दौड़ते हुए अपने मंजिल को तय करूंगा। रन फॉर यूथ कार्यक्रम में राजेश यादव जयप्रकाश पिंटू, पंकज यादव,चंद्रशेखर यादव,दीपक यादव, रमेश,मोहन,अनिल यादव,दिनेश यादव,अंग्रेज, कमलेश पटेल,भजन यादव कमला यादव,...

पन्नालाल गुप्त इंटर कॉलेज के टॉपर विद्यार्थी से मिले प्रबंधक प्रतिनिधि।

Image
  पन्नालाल गुप्त इंटर कॉलेज के टॉपर विद्यार्थी से मिले प्रबंधक प्रतिनिधि। नेवढ़िया। आज हिमताज महाविद्यालय नेवढ़िया के प्रबंधक प्रतिनिधि शुभ्र प्रकाश पाण्डेय ने जौनपुर जिला के टॉप रैंक पर आए विद्यार्थियों से मिलने व शुभकामना देने के लिए पन्नालाल गुप्त इंटरमीडिएट कॉलेज नूरपुर पहुंचे। इस विद्यालय में  कृष्ण देव सिंह पुत्र पंकज सिंह हाई स्कूल में 94% पाकर जिला में छठवें रैंक पर हैं। हिमताज महाविद्यालय के प्राध्यापक के साथ प्रबंधक प्रतिनिधि पहुंचकर कृष्ण देव सिंह को माला पहनाकर सम्मानित किये। पन्नालाल गुप्त इंटरमीडिएट कॉलेज नूरपुर के प्रबंधक सुभाष जी ने बताया की कृष्णदेव बचपन से ही पढ़ने में बहुत होनहार है वह सदैव पढ़ाई के प्रति सजग रहता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज सिंह ने बताया यह छात्र प्रतिदिन स्कूल आकर अनुशासन में रहते हुए पढ़ाई पर ध्यान देते थे और थोड़ी भी समस्या होने पर संबंधित विषय के अध्यापकों से मिलकर समाधान होने पर ही घर जाते थे। कृष्णदेव सिंह ने कहा मैं प्रतिदिन 6 से 7 घंटे लगातार पड़ता था मैं अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता अपने कॉलेज के प्रबंधक प्रधानाचार्य सभी...

रामपुर पुलिस द्वारा असलहा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार.

Image
 * रामपुर पुलिस द्वारा असलहा व कारतूस के साथ अभियुक्त  गिरफ्तार-* *कमलेश यादव की रिपोर्ट* *रामपुर /जौनपुर * श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी महोदय के मार्गदर्शन तथा प्र0नि0 रामपुर के नेतृत्व में उ0नि0 श्री राम अनुज मिश्रा मय हमराह कर्म0गण के साथ चलाये जा रहे लूट /गोकशी अपराधी सत्यापन व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान सेमुही घनाबीर बाबा मंदिर सेमुही प्लान्ट के पास से अभियुक्त आलमगीर पुत्र बब्बू निवासी अमौत थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी को एक कट्टा .315 बोर व 01 जिन्दा  कारतूस .315 बोर के साथ दिनांक 24.04.2025 को समय 07.55  बजे सुबह पुलिस हिरासत मे लिया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग मे पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान संबंधित न्यायालय किया जा रहा है। ” *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* 1.आलमगीर पुत्र बब्बू निवासी अमौत थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी *गिरफ्तार ...

आतंकवादियों के साथ सख्ती से निपटा जाय: दिनेश फौजी*

Image
 * आतंकवादियों के साथ सख्ती से निपटा जाय: दिनेश फौजी* कमलेश यादव की रिपोर्ट    जौनपुर । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला अत्यन्त दुखद, निन्दनीय और मानवता को झकझोर देने वाला है। ऐसे ही मानवता विरोधी कृत्य भारत की धरती पर कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिये। हमारी भारतीय सेना इन क्रूरतम हमले का समुचित और निर्णायक प्रतिकार अवश्य करेंगे। ऐसा हमारा मानना है। ऐसे आतंकवादी हमले को किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जायेगा। उक्त बातें दिनेश यादव फौजी ने पत्र—प्रतिनिधियों से हुई वार्ता के दौरान कही। इसी क्रम में श्री यादव ने आगे कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि इस जघन्य हमले में मारे गये निर्दोष नागरिकों को अपने श्री चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। पीड़ित परिवार जनों के साथ आज पूरा देश खड़ा है। इस क्रूरतम जघन्य हत्याकाण्ड में पल भर में कितनी बहने, बच्चे, माता-पिता सब अनाथ हो गये। श्री यादव ने कहा कि कितनों का सहारा खत्म हो गया। 1947 से ही पाकिस्तान लगातार खून—खराबा कर रहा है। समय आ गया है कि पाकिस्तान को समझा दिया जाय कि अब बेगुनाह...
Image
 * ट्रेन की चपेट आकर युवक की मौत* * जौनपुर!* जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के कोड़री रेलवे फाटक  के पास ट्रेन की चपेट में आकर एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उसकी शिनाख्त नही हो पायी है। ऊक्त रेलवे फाटक के नजदीक रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव देख कर आस पास के सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। शव की सूचना पुलिस को दी गयी।सूचना मिलने पर थानाप्रभारी त्रिवेणी सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव की पहचान के लिए काफी लोगों से पूछताछ किया। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो पाई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक व्यक्ति सफेद काले कलर कि चेक दार शर्ट और नीले कलर का लोअर पहना हुआ है। थानाप्रभारी ने बताया युवक के शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है।

आधी रात शादीशुदा प्रेमिका के घर बंद बक्से मे निर्वस्त्र हालत मे मिला युवक.. खूब हुई धुनाई.*

Image
 *आधी रात शादीशुदा प्रेमिका के घर बंद बक्से मे निर्वस्त्र हालत मे मिला युवक.. खूब हुई धुनाई.* UP के आगरा मे  आधी रात शादीशुदा प्रेमिका के बुलावे पर उसके घर पहुंचे प्रेमी की जबरदस्त धुनाई हुई,  उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया, दरअसल परिवार के सो जाने के बाद महिला ने अपने प्रेमी को घर मे बुला लिया था, कमरा बंद करके दोनों इश्क लड़ा रहे थे .. इस बीच महिला के पति की आँख खुल गई.. उसने गेट खुलावाया तो कमरे मे पत्नि मिली, पति को शक हुआ तो बक्से मे प्रेमी बंद था, निर्वस्त्र अवस्था मे युवक को देख महिला के पति का पारा गर्म हो गया, उसे पीटकर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है,

मुफ्त में देखा जाएगा हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट का परीक्षा रिजल्ट: एस पी एस कंप्यूटर रामपुर

Image
  मुफ्त में देखा जाएगा हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट का परीक्षा रिजल्ट: एस पी एस कंप्यूटर रामपुर कमलेश यादव की रिपोर्ट : रामपुर। मार्केट के गोपालपुर तिराहा पर एस पी एस कंप्यूटर सेंटर तिवारी बिल्डिंग में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड का रिजल्ट फ्री में देखा जाएगा और प्रिंट भी दिया जाएगा और जो व्यक्ति आने में असमर्थ है। उनको फोन नम्बर 8081838120 के माध्यम से  रिजल्ट का परिणाम बताया जाएगा और मार्कशीट व्हाट्सएप पर भेजा जाएगा,इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए क्षेत्र के लोगों ने कहा श्याम अनुज पाण्डेय आपकी पहल अद्वितीय है! यूपी बोर्ड परिणाम और नि:शुल्क प्रिंटआउट प्रदान करने के लिए आपका योगदान प्रशंसनीय है। आप छात्रों के लिए एक सच्चे मार्गदर्शक हैं। हम आपके साथ हैं और आपके अच्छे कार्यों को जारी रखने के लिए आपको प्रोत्साहित करते हैं। आपके प्रयासों से छात्रों को अपने परिणामों को आसानी से प्राप्त करने में मदद मिल रही है, जो कि वास्तव में सराहनीय है। हमें उम्मीद है कि आप आगे भी इसी तरह के कार्यों के माध्यम से छात्रों की मदद करते रहेंगे।

एक राष्ट्र, एक चुनाव: लोकतंत्र की मजबूती की ओर एक कदम*

Image
 * एक राष्ट्र, एक चुनाव: लोकतंत्र की मजबूती की ओर एक कदम* Hindi Dainik 24News जौनपुर। एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कमर कस लिया है।इसी क्रम में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रागिनी सिंह के नेतृत्व ने एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लोगों को  लोगो को समझने का प्रयास किया जा रहा है।भारत जैसे विशाल और विविधता भरे देश में चुनाव एक लंबी, खर्चीली और संसाधन-गहन प्रक्रिया है। हर साल किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहते हैं, जिससे न केवल प्रशासनिक कामकाज प्रभावित होता है, बल्कि विकास कार्यों पर भी रोक लग जाती है। ऐसे में "एक राष्ट्र, एक चुनाव" की अवधारणा एक सार्थक और व्यावहारिक समाधान के रूप में सामने आती है। इस विचार का मूल उद्देश्य है कि लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाएं। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि चुनावी खर्च में भी भारी कमी आएगी। वर्तमान में बार-बार चुनावों के चलते राजनीतिक दलों को बार-बार प्रचार में ऊर्जा और संसाधन लगाने पड़ते हैं। अगर सभी चुनाव एक साथ होंगे तो वे एक योजनाबद्ध तरीके से नीति निर्माण और क्रियान्वयन पर ...

कार ओवर टेक करने और पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट, नौ गिरफ्तार*

Image
 * कार ओवर टेक करने और पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट, नौ गिरफ्तार* जफराबाद।क्षेत्र के इमलों पांडेय पट्टी और कादीपुर गांव में दो विभिन्न बातों को लेकर सोमवार की शाम को मारपीट की घटना हुई।जिसमें पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के इमलों पांडेय पट्टी गांव में कार ओवर टेक करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। वही कादीपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। जिसमें कादीपुर गांव के सूरज कुमार, राहुल, किशन लाल, खुशबू, मनीष कुमार एवं इमलों पांडेय पट्टी के छोटे लाल, प्रमोद बिंद,शनि कुमार व मदन को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि इमलों और कादीपुर  और इमलो पाण्डेयपट्टी गांव में हुए विवाद में कुल नौ लोगों को हिरासत में लिया गया।सभी का शांति भंग में चालान कर दिया गया है।

25 हजार के ईनामी बदमाश के घर नोटिस चस्पा*

Image
 * 25 हजार के ईनामी बदमाश के घर नोटिस चस्पा*   थानाध्यक्ष ने लक्ष्मण विक्रम सिंह ने पिटवायी डुगडुगी नौपेड़वा, जौनपुर। थानाध्यक्ष बक्शा लक्ष्मण विक्रम सिंह ने न्यायालय के आदेश पर 25 हजार रुपये के ईनामी अपराधी के घर पहुंचकर नोटिस चस्पा करते हुए डुगडुगी पिटवाया। सोमवार को थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी धर्मेन्द्र यादव पुत्र जंग बहादुर निवासी अभयचन्दपट्टी के खिलाफ थाने पर धारा 64, 351(2) में अभियोग दर्ज है। फरार वांछित आरोपी एवं 25 हजार के ईनामी के घर न्यायालय के आदेश के तहत तामिला पश्चात नोटिस चस्पा करके डुगडुगी पिटवाते हुये मुनादी करवायी।

एमएलसी ने किया यात्री प्रतिक्षालय का लोकापर्ण, हरी झण्डी दिखाकर बस को किया रवाना

Image
  एमएलसी ने किया यात्री प्रतिक्षालय का लोकापर्ण, हरी झण्डी दिखाकर बस को किया रवाना कमलेश यादव की रिपोर्ट: जौनपुर। विधान परिषद सदस्य ब्रजेश सिंह "प्रिंसू" ने आज अपने निधि से रोडवेज परिसर में स्थापित कराये गये यात्री प्रतिक्षालय का वैदिक मंत्रोचारण के बीच लोकापर्ण किया तथा जौनपुर से आजमगढ़, मऊ रसड़ा होते हुए बलिया जाने वाली एक बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। आपको बताते चले कि अभी जिले से बलिया जनपद के लिए बस नही चलती थी।  इस मौके पर उन्होने रोडवेज के एआरएम से कहा कि भविष्य में यात्रियों के लिए सुविधाओं मुहैया कराता रहूंगा।

ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय अज्ञात युवक की हुई मौत,*

Image
 * ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय अज्ञात युवक की हुई मौत,*                       * जौनपुर।* जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी- लखनऊ जफराबाद रेल प्रखंड मार्ग पर शनिवार की सुबह में कोड़री रेलवे फाटक के पास अप लाइन पर एक अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई।           आपको बताते चलें कि कोड़री रेलवे फाटक के नजदीक रेलवे ट्रैक पर एक शव मिलने से देखते ही देखते आस पास सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच किसी ने शव की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान के लिए काफी लोगों से पूछताछ की। लेकिन शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक व्यक्ति का पहनावे में सफेद काले कलर कि चेकदार शर्ट और नीले कलर का लोवर पहना हुआ था।

बच्चो का नामांकन शिक्षकों एवं अभिभावक की जिम्मेदारी: अमरेश कुमार सिंह*

Image
 * बच्चो का नामांकन शिक्षकों एवं अभिभावक की जिम्मेदारी: अमरेश कुमार सिंह*  प्राथमिक विद्यालय जफराबाद के बच्चो ने निकाली स्कूल चलो अभियान रैली जफराबाद । आज अभिनव प्राथमिक विद्यालय ज़फराबाद मे सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गयी | रैली को खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री अरविन्द शुक्ला ने  संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | भ्रमण के दौरान बच्चों ने स्कूल चलो अभियान से संबंधित पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया जैसे विविध स्लोगन बोलते हुए लोगो को नामांकन के लिए प्रेरित किया | इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक नामांकन शिक्षकों और अभिभावकों की जिम्मेदारी है ।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने लोगो से अपील  किया कि सबसे योग्य शिक्षक सरकारी स्कूलों में है , बेहतर भविष्य के लिए अपने बच्चों का अपने नजदीकी सरकारी स्कूलों में नामांकन कराएं । स्कूल चलो अभियान के पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह द्वारा बच्चों को पुस्तक...
Image
 *जौनपुर: समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में आज 11 अप्रैल को प्रातः 10 बजे प्रख्यात समाज सुधारक, शिक्षाविद महात्मा ज्योतिराव गोविन्दराव ज्योतिबा फुले जी की जयंती सांसद जौनपुर कार्यालय शुक्ला ट्रांसपोर्ट की गली नईगंज जौनपुर में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाई गई।* *सर्वप्रथम उपस्थित सपाजनों ने महात्मा ज्योतिबा फुले जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया तथा उनके विचारों को आत्मसात करने का पुनः संकल्प लिया।* *जौनपुर:* जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित कर उनके जीवन पर चर्चा करते हुए उनके कार्यों को याद किया गया। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि  जिन्हें महात्मा फुले के नाम से भी जाना जाता है। उनका पूरा नाम जोतिराव गोविंदराव फुले था। उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों, महिलाओं, दलितों एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान तथा सामाजिक जड़ताओं व कुरीतियों को दूर करने के लिए समर्पित कर दिया। महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रैल, 1827 को पुणे में हुआ था। उनका परिवार कई पीढ़ी पहले सतारा से पुणे आकर फूलों के गजरे आदि बनाने का काम करने लग...

ये है दूल्हे राजा और साथ में है इनकी सासु मां ..!*

Image
 * ये है दूल्हे राजा और साथ में है इनकी सासु मां ..!* आगामी 16 अप्रैल को इनकी बेटी के साथ इनका शादी होना तय हुआ था!  करीब एक महीने पहले शादी की बातचीत फाइनल हुई थी!  उसी दौरान होने वाले दामाद जी ने सासु मां को एक मोबाइल दिया, और फिर नॉर्मल बातचीत चालू हुई!  फिर कुछ दिनों में ही इन दोनों की केमिस्ट्री जमने लगी, और इतनी जमने लगी कि शादी के सीन से बेटी ही गायब हो गई!  होने वाले ससुर जी बैंगलोर में जॉब करते है! जब वो पिछली मर्तबा घर आये तो देखा कि होने वाले दामाद जी सासु मां से घंटों-घंटों तक बात करते है.. 24 में से 20 घण्टे फोन में ही लगे रहते है! होने वाली बीवी तो कहीं है ही नहीं, कोई संपर्क नहीं, बस हरदम हर वक्त सासु मां! अब शादी के 9 दिन पहले सासु मां होने वाले दामाद जी के साथ फुर्र हो गई! घर में बेटी के लिए जो भी रुपये और गहनें-जेवरात जमा थे वो सब भी अपने साथ लेकर निकल ली। घर में अब कोई पैसा शेष नहीं! इतना ही नहीं, होने वाले दामाद जी ने भागने के बाद होने वाले ससुर जी को फोन करके बताया कि, तुम लोगों ने सासु मां को 20 साल तक बहुत परेशान किया है, सताया है, जुल्म क...

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से मुलाक़ात की।

Image
 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से मुलाक़ात की।

शादी से पहले दामाद संग सास हुई फरार!*

Image
 *चल रहा घोर कलयुग,* *9 दिन बाद होनी थी बेटी की शादी!* * शादी से पहले दामाद संग सास हुई फरार!* बेटी की शादी के लिए रखे जेवरात कैश भी ले गई अपने साथ!! यूपी के अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र का मामला!! 16 अप्रैल की थी शादी,  दूल्हे राजा ने अपनी सास को किया था मोबाइल भेंट!! उसी मोबाइल से सास-दामाद में चोरी छुपे हुआ लव अफेयर!! फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की FIR की दर्ज!! किसी ने सच ही कहा है प्यार अंधा होता है ना उम्र जाति या धर्म कुछ नहीं देखता!!
Image
  *गाजीपुर में आय प्रमाणपत्र घोटाले पर बड़ी कार्रवाई* सात लेखपाल निलंबित, पांच ऑपरेटरों पर मुकदमा ~~~~~~~~~~~~ * गाजीपुर*। आय प्रमाणपत्र जारी करने के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। डीएम आर्यका अखौरी ने इस प्रकरण में सात लेखपालों को निलंबित कर दिया है, जबकि जखनियां तहसील में तैनात संविदा पर कार्यरत पांच कंप्यूटर ऑपरेटरों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई अमर उजाला द्वारा प्रकाशित खबर को गंभीरता से लेने के बाद की गई। निलंबित लेखपालों में सदर, जमानिया, जखनियां, सैदपुर से एक-एक और कासिमाबाद से तीन लेखपाल शामिल हैं। इसके साथ ही पांचों तहसीलों के तहसीलदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं सीडीओ संतोष कुमार वैश्य के स्टेनो राधेश्याम यादव का तबादला जखनियां तहसील कर दिया गया है, क्योंकि जांच में यह भी सामने आया कि उनकी बेटी पूजा की नियुक्ति आंगनबाड़ी पद पर मनिहारी ब्लॉक के चौखड़ी गांव में हुई है, जिस पर सवाल उठे हैं।
Image
 * जौनपुर में क्या बोले अखिलेश यादव- वक्फ बिल पर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे*   जौनपुर में कहा- प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर कर लोगों की हत्या की जा रही * कमलेश यादव की रिपोर्ट* जौनपुर।  जौनपुर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। वे पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सरजूदेई के स्वर्गीय पति धर्मराज यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार किसी भी मोर्चे पर सही काम नहीं कर रही है। उन्होंने वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही। साथ ही आरोप लगाया कि प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर कर लोगों की हत्या की जा रही है। बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार बिजली को महंगा कर रही है और सिर्फ मीटर लगाने का काम कर रही है। उन्होंने समाजवादी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार द्वारा दिए गए लैपटॉप आज भी काम कर रहे हैं। वन नेशन वन इलेक्शन पर बोलते हुए उन्होंने चुनौती दी कि सरकार पूरे यूपी का चुनाव एक साथ करवा कर दिखाए। बरेली की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस खुद ही मुकदमा दर्ज कर...
Image
 * आठ अप्रैल से शुरू होगा संविधान व आरक्षण बचाओ गोष्ठी*   पीडीए समाज को जागरूक करने की हुई तैयारी, राकेश मौर्य  जौनपुर । जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में सोमवार को शहर के मियांपुर स्थित एक लान में हुई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आठ अप्रैल से 14 अप्रैल तक संविधान और आरक्षण बचाओ गोष्ठी आयोजित कर पीडीए समाज को जागरूक करने की कार्य योजना तैयार हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सप्ताह भर गोष्ठियां आयोजित कर संविधान और आरक्षण बचाने का संकल्प लिया जाएगा। अब पीडीए एकता और जागरूकता के लिए राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पीडीए चर्चा कार्यक्रम बूथ स्तर पर अनवरत चलता रहेगा। जिलाध्यक्ष श्री मौर्य ने मतदाता सूची पर विशेष ध्यान देते हुए नए नामों को जोड़ने, विलोपन, संशोधन कराए जाने के निर्देश...

जजसिह अन्ना का हिंदू इंटर कॉलेज में व्याप्त भ्रस्टाचार को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन*

Image
 * जजसिह अन्ना का हिंदू इंटर कॉलेज में व्याप्त भ्रस्टाचार को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन*     फोटो: धरना प्रदर्शन पर बैठे जज सिंह अन्ना जी   रिपोर्ट:कमलेश यादव मुंगराबादशाहपुर।जौनपुर के  मुंगराबादशाहपुर नगर में स्थित हिंदू इंटर कॉलेज में व्याप्त भ्रस्टाचार को लेकर जजसिह अन्ना ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार को धरना स्थल कलेक्ट्रेट में बैठ गए। पूर्व में जजसिह अन्ना व भाकियू के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव के नेतृत्व में डीएम कार्यालय के सामने अनशन कारियों ने धरना प्रदर्शन किया। खूब जमके शिक्षा विभाग व भ्रस्ट अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करवाने की मांग की है। साथ ही थाना मुंगराबादशाहपुर में तैनात तत्कालीन विवेचक एस आई राजेंद्र प्रसाद के द्धारा उक्त कालेज से संबंधित विवेचना में एफ आई आर के विपरीत की गई विवेचना की जांच कराकर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करवाने की मांग की है। अनशन के माध्यम से कूट रचित व स्वरचित सूची से कराएं गए वर्तमान प्रबंध समिति को निरस्त किया जाए,1985 के पूर्व विधिक सूची से चुनाव कराया जाए, हिंदू इंटर क...