Posts

जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान प्रदर्शनी मेला का हुआ आयोजन

Image
 जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान प्रदर्शनी मेला का हुआ आयोजन  जौनपुर। आज युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द .जौनपुर के तत्वाधान में जिलास्तरीय युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विज्ञान मेला का आयोजन जनक कुमारी इण्टर कालेज हुसैनाबाद, जौनपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मछलीशहर डा० अजय सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में लोकगीत में खुशी ग्रुप प्रथम, लोकनृत्य में आस्था की टीम प्रथम ,पेंटिंग में उजाला निषाद प्रथम, साइस मेला में आयुषि मिश्रा ग्रुप प्रथम , एवं अथर्व सिंह द्वितीय, कहानी लेखन में शुभम शर्मा प्रथम, गार्मी मिश्रा द्वितीय रही। वही कविता लेख में टीडी कालेज की साक्षी सिहं प्रथम व अनुराधा द्वितीय तथा सिद्धार्थ यादव  और जिज्ञासा मौर्य तृतीय रहे ।डिक्लेमेशन में शुभम शर्मा प्रथम रहे । इस कार्यक्रममें निर्णायक के रूप में डा० रश्मि सिंह,  रंजना उपाध्याय, डॉ गणेश कुमार रहे। मंच का संचालन अवधेश, व संदीप ने किया। इस कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी रामानुज यादव, व्यायाम प्रशिक्षक मनोज या...

*102 एवं 108 एंबुलेंस कर्मियों को सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने प्रशंस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*

Image
  * *102 एवं 108 एंबुलेंस कर्मियों को सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने प्रशंस्ति  पत्र देकर किया सम्मानित* *रिपोर्ट:कमलेश यादव*       प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते हुए। *जौनपुर*। जौनपुर जनपद मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 102. 108.  कर्मियों को किया सम्मानित   सीएमओ ने बताया कि इन कर्मचारियों की तत्परता व समर्पण ही समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो पाती हैं। इनका कार्य जनहित में अत्यंत सराहनीय है। जिला प्रभारी आशुतोष मिश्रा एवं जिले के प्रोग्राम मैनेजर सन्नी सिंह ने बताया कि इन कर्मचारियों का चयन जनपद स्तर में किए गए बेहतर कार्य के आधार पर किया गया। जिसमें समय से मरीज के पास पहुंचकर मरीज की सही देखभाल करते हुए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया एवं एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया,कभी भी किसी मरीज के लिए एंबुलेंस न पहुंचने के लिए मना नहीं किया। इस मौके पर ईएमटी धीरज , पायलट उमेश  को सम्मानित किया गया। बलजीत सौरभ मनीष मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बने राकेश अहिर

Image
  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बने राकेश अहिर लंबे समय से समाजवादी पार्टी में दे रहे थे योगदान * रिपोर्ट:कमलेश यादव*   जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्वांचल के जौनपुर जिले के निवासी राकेश अहिर को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया । राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने से पूर्वांचल क्षेत्र के नेताओं को खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने जमकर एक दूसरे को बधाई दी।  बता देंगे पूर्वांचल क्षेत्र के जौनपुर जिले के पसेवा गांव के निवासी राकेश अहीर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी पार्टी के प्रति लगन योगदान को देखते हुए उन्हें समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है। बता दें कि राकेश रहिर छात्र जीवन से ही समाजवादी पार्टी में अपना योगदान देते रहे । इसके पहले यह लोहिया वाहिनी  जौनपुर के जिला सचिव का दायित्व निर्वहन कर चुके हैं। 2019 में कानपुर और बनारस लोकसभा चुनाव के दौरान प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में भी लोकसभा प्रभारी रहे हैं। 2...

*जन एकता यात्रा बनी जनसैलाब का प्रतीक – जौनपुर में दिखी एक भारत, श्रेष्ठ भारत की झलक!*

Image
  *जन एकता यात्रा बनी जनसैलाब का प्रतीक – जौनपुर में दिखी एक भारत, श्रेष्ठ भारत की झलक!* 🖋️ रिपोर्ट: कमलेश यादव ज़िला संवाददाता                     HINDI DAINIK 24NEWS  बरसते आसमान के नीचे भी जोश थमा नहीं — जौनपुर। (उत्तर प्रदेश ) जौनपुर की धरती ने शुक्रवार को वो नज़ारा देखा जब हजारों लोग राष्ट्रवादी नौजवान सभा के संस्थापक पूर्व सांसद धनंजय सिंह, संरक्षक एमएलसी बृजेश सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह के नेतृत्व में जन एकता यात्रा के साथ सड़कों पर उतर आए।                  विधान परिषद सदस्य (विधायक )प्रिंशु जी  *भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस पर निकली इस यात्रा ने संदेश दिया* “एकता ही हमारी असली ताकत है!” “एक भारत, श्रेष्ठ भारत यही हमारा संकल्प है।” सुबह से ही मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज परिसर में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों का सैलाब उमड़ पड़ा। भगवान शिव के डमरू वादन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई और सरदार पटेल तथा इंदिरा गांधी जी के चित्रों पर माल...

रमेश चंद्र त्रिपाठी हुए राजस्व निरीक्षक संघ के जौनपुर अध्यक्ष (डॉ कमलेश यादव - चीफ एडिटर )

Image
  रमेश चंद्र त्रिपाठी हुए राजस्व निरीक्षक संघ  के जौनपुर अध्यक्ष  डॉ कमलेश यादव  - चीफ एडिटर  रमेश चंद्र त्रिपाठी हुए राजस्व निरीक्षक संघ के जौनपुर अध्यक्ष  जौनपुर (उत्तर प्रदेश)  दिनांक 17 अक्टूबर को जनपद जौनपुर के राजस्व निरीक्षक संघ का सांगठनिक चुनाव संपन्न हुआ,     जिसमें अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी रमेश चंद्र त्रिपाठी एवं दर्शन सिंह चुने गए मंत्री पद पर छह पद थे  ,       जिसमें सभी 6 मंत्री निर्विरोध चुने गए  ,     अध्यक्ष पद पर 91 मतों का प्रयोग हुआ जिसमें दो मत अवैध पाए गए रमेश चंद्र त्रिपाठी को 59 मत तथा दर्शन सिंह को 30 मत प्राप्त हुए,        रमेश चंद्र त्रिपाठी 29 मतों से विजई हुए  ,     कार्यकारिणी चुनाव में वाराणसी मंडल अध्यक्ष नरेश श्रीवास्तव सहित सभी राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे चुनाव समाप्त होने के बाद अध्यक्ष रमेश चंद्र त्रिपाठी ने सभी राजस्व निरीक्षक को  धन्यवाद दिया और कहा कि मैं संघ के लिए निरंतर कार्यरत रहूंगा  और पूरी निष्ठा...

ऑटो रिक्शा और बाइक सवार में भिड़ंत 4घायल

Image
  ऑटो रिक्शा और बाइक सवार  में भिड़ंत 4घायल  घायल का इलाज हो रहा प्राथमिक स्वास्थकेंद्र रामपुर मे. रिपोर्ट:कमलेश यादव   जौनपुर रामपुर.। रामपुर थाना क्षेत्र के चौकी जमालापुर अंतर्गत यादव नगर मार्केट में बाइक सवार को बचाने में ऑटो रिक्शा पलटने से चार लोग बुरी तरह घायल हो गए मौके पर स्थानी लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेजा जहां पर उनका उपचार चल रहा है घायलों में अच्छे लाल शर्मा ग्राम बरसठी  पत्नी सुधा शर्मा बेटे शनी शर्मा तीनों घायल हैं मौके पर बाइक सवार अरविंद मिश्रा पिता  दायशंकर मिश्रा ग्राम गंधौना को भी गंभीर चोट आई उनका भी इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल चले गए मौके पर रामपुर पुलिस पहुंचकर घायलों का इलाज करवाने में जुड़ गई।

सपा नेता व पुर्व जिला पंचायत सदस्य बबलू अहीर की माता का निधन

Image
  पुर्व जिला पंचायत सदस्य बबलू अहीर की माता का निधन पूर्व जिला पंचायत सदस्य की माता का निधन रामपुर (जौनपुर )  रामपुर थाना क्षेत्र के मुसईपुर गावँ निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबलू अहीर की माता चम्पा देवी का सोमवार की देर शाम निधन हो गया , स्व चम्पा देवी लगभग 70 वर्ष की थीं वो पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहीं थी , इलाज के बाद परिजन उन्हें घर लाये थे , जहाँ सिधवन के मुसईपुर गावँ में उनका निधन हो गया , उनके निधन से समूचे परिवार में शोक की लहर और समर्थको और क्षेत्र वासियो का  उनके घर ताता लगा रहा.।

रामपुर: मेला देखने गए युवक की हत्या, बोरे में भरा शव बसुही नदी से बरामद,*

Image
 * रामपुर: मेला देखने गए युवक की हत्या, बोरे में भरा शव बसुही नदी से बरामद,* * दो नाबालिग सहित तीन दोस्त पुलिस हिरासत में,* * जौनपुर/रामपुर ।* जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी युवक की हत्या कर शव को बोरे में भरकर बसुही नदी में फेंक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक के तीन दोस्तों को हिरासत में ले लिया है, जिनमें दो नाबालिग बताए जा रहे हैं।                    जानकारी के अनुसार, वाजिदपुर गांव निवासी शुभम (20 वर्ष) पुत्र बघेलु गौतम शनिवार की शाम अपने तीन दोस्तों रणजीत, शुभम और लकी के साथ मेला देखने रामपुर बाजार गया था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा, तो उसके साथियों ने उसकी मां शांति देवी को बताया कि मेला में शुभम कहीं गायब हो गया है। परिजन पूरी रात तलाश में जुटे रहे लेकिन कोई पता नहीं चला।                 रविवार सुबह शांति देवी ने थाना रामपुर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार को घटना की जानकारी दी। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने तीनों नामजद युवकों को हिरासत में लेकर पूछत...

जयप्रकाश नारायण जयंती पर संपूर्ण क्रांति के सपने को साकार करने का संकल्प लेते हैं: लालबिहारी यादव*

Image
 * जयप्रकाश नारायण जयंती पर संपूर्ण क्रांति के सपने को साकार करने का संकल्प लेते हैं: लालबिहारी यादव* * जेपी जयंती पर उनके पीडीए समाज के सम्मान और उत्थान के लिए कटिबद्ध: राकेश मौर्य* *जयप्रकाश नारायण जी का रास्ता सामाजिक न्याय का रास्ता: बाबूसिंह कुशवाहा* * अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष ही जेपी का रास्ता: आशुतोष सिन्हा* *जौनपुर* आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में नगर के होटल रिवर व्यू में दिन में 11 बजे ज़िलाध्यक्ष  राकेश मौर्य की अध्यक्षता में संपूर्ण क्रांति के जनक सामाजिक न्याय के पुरोधा लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की 123 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।           सर्वप्रथम उपस्थित सपाजनों ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके बताए रास्ते पर चलकर सामाजिक न्याय स्थापित करने का संकल्प लिया।          तत्पश्चात जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी आयोजित कर उनके जीवन दर्शन पर ज़िला महासच...

मुलायम सिंह यादव जी की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गयी

Image
 रामपुर। जौनपुर  रिपोर्ट :कमलेश यादव आज नगर पंचायत रामपुर स्थित किसान भवन में श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम सभा मे उपस्थित समाजवादीयो ने नेता जी के विचारों पर चलने का संकल्प लिया। समाजवादी ने अपने विचारों में नेताजी के देश के लिए किए हुए कार्यों की विचार धारा को बताया नेताजी ने रक्षा मंत्री रहते हुए देश के नौजवानों किसान के लिए शहीद होने पर उनकी पार्थिव शरीर को उनके घर तक से सम्मान भेजने का काम किया था नेताजी ने सदैव किसान और नौजवान के लिए समर्पित रहते थे अपने जीवन में गरीब नौजवान और किसान का सदा सम्मान किया और मुख्यमंत्री रहते हुए ढेर सारी सुविधाएं किसानों को दी.    श्रद्धांजलि  सभा मे उपस्थित समाजवादी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश यादव।भूपेश पाण्डेय। ताराशंकर यादव मुख्तार सिद्दीकी गुलाब यादव छोटेलाल गौतम कृष्ण कुमार यादव अवधेश यादव सुरेश यादव हाजी महबूब कार्यक्रम का संचालन नगर महासचिव लालचन्द यादव ने किया और जलपान कराया।

ग्रामीण पत्रकारों का कार्य चुनौतीपूर्ण : सीमा द्विवेदी*

Image
 * ग्रामीण पत्रकारों का कार्य चुनौतीपूर्ण : सीमा द्विवेदी* जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने रविवार को कहा कि ग्रामीण पत्रकारों का कार्य चुनौतीपूर्ण होता है, कोई भी घटना दुर्घटना होने पर वह संसाधनों के अभाव में भी वहां पहुंच जाता है।                     राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने जौनपुर पत्रकार संघ के 23वें स्थापना दिवस पर रविवार को एक होटल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि जब भी कोई विकास का कार्य सरकार द्वारा किया जाता है, जब तक मीडिया में उसका उल्लेख नहीं किया जाता, समाज को विश्वास नहीं होता। उन्होंने कहाकि एक शब्द के अनेक अर्थ होते है। साक्षात्कार के दौरान कभी-कभार एकाध शब्द इस तरह का निकल जाता है तो मीडिया उसे तिल का ताड़ बना देती है। राज्यसभा सदस्य ने जौनपुर पत्रकार संघ को आर्थिक सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया।                              समारोह में विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक ड...

तीन बच्चों की लाश नदी में मिलने से सनसनी, जौनपुर -आजमगढ़ पुलिस में तकरार*

Image
 * तीन बच्चों की लाश नदी में मिलने से सनसनी, जौनपुर -आजमगढ़ पुलिस में तकरार* जौनपुर । खेतासराय थाना क्षेत्र के सोंगर-भादो पुलिया के पास बेसो नदी में रविवार को तीन बच्चों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस ने शवों को नदी से बाहर निकालकर कब्जे में लिया।   पुलिस ने जानकारी दी कि मृतक हैं: विनीता (6 वर्ष), पुत्री दिनेश उर्फ दीनू मुसहर पिंटू (2 वर्ष), पुत्र दिनेश उर्फ दीनू मुसहर सनी (3 वर्ष), पुत्र हरेंद्र मुसहर सभी शव सफेद कफन में लपेटे गए और बेडशीट में बंधे थे, बच्चों के पैर में काले धागे भी बंधे हुए पाए गए। शुरुआती जांच में यह संकेत मिला कि शवों को जानबूझकर नदी में प्रवाहित किया गया। पुलिस ने बताया कि बच्चे आजमगढ़ जिले के सरायमीर क्षेत्र के निवासी थे और उनकी मौत डेंगू बुखार के कारण 27 सितंबर को हो गई थी। आर्थिक तंगी के चलते परिजन बच्चों का इलाज पूरा नहीं करा पाए। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और मौके पर बुलाया गया। क्षेत्राधिकारी और थाना पुलिस मौके पर छानबीन में जुटी है। घटना के कारण इलाके में शोक और भय का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

*जौनपुर की बहू गायिका गीतांजली मौर्या नवरात्रि में विदेश में बिखेरेंगे अपनी आवाज का जलवा—*

Image
 * जौनपुर की बहू गायिका गीतांजली मौर्या नवरात्रि में विदेश में बिखेरेंगे अपनी आवाज का जलवा—* रिपोर्ट :कमलेश यादव  — जौनपुर :* जिले की  सुप्रसिद्घ भजन गायिका गीतांजली मौर्या का त्रिलोचन बाजार में जोर दार स्वागत हुआ।श्रीमती मौर्या ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वो यहां क्षेत्रिय कलाकार चन्दन सेठ से मिलने और बाबा भोले नाथ का दर्शन करने के लिए रूके थे।श्रीमती मौर्या ने बताया कि उनका नवरात्रि में देवी जागरण का कार्यक्रम थाईलैण्ड की राजधानी बैंकाक में होना है और बाबतपुर एयरपोर्ट से  छः बजे शाम आज की प्लाइट से बैंकाक जायेंगे।श्रीमती मौर्या ने बताया वो जौनपुर जिले के थाना सुरेरी क्षेत्र के पट्टीकीरत राय(सुल्तानपुर)ग्राम निवासी अशोक कुमार मौर्य की बहू है।उन्होने बताया वो भजन गायिका व संगीत की शिक्षिका है और पिछले बीस वर्षों से संगीत के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं और वह बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से संगीत की शिक्षा लेने के बाद देश विदेशों में अपनी प्रस्तुतियां दे चुकी हैं।उनका कहना है कि अपने गुरूओं अपने माता-पिता और श्रोताओं के आशीर्वाद से यह सब कुछ संभव हो पाया है।...

मृत ग्रामीण पत्रकार के परिजनों को 5 लाख की सहायता प्रदान हो: संजय अस्थाना*

Image
 * मृत ग्रामीण पत्रकार के परिजनों को 5 लाख की सहायता प्रदान हो: संजय अस्थाना *     फोटो : जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपते जिला अध्यक्ष श्री संजय अस्थाना जी  * ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा* रिपोर्ट :कमलेश यादव  जौनपुर । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह के आह्वान पर पूरे प्रदेश में एक साथ सभी जिला मुख्यालयों पर जिलाधिकारी को एक साथ प्रात: 11 बजे ज्ञापन दिया जाना था। इसी क्रम में जौनपुर में भी जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना के नेतृत्व में 7 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अधिकारी को सौंपा गया। एसोसिएशन से सम्बद्ध पत्रकार प्रदेश के सुदूर अंचलों में आम जनमानस की समस्याओं को उठाने, शासन-प्रशासन तक पहुंचाने तथा शासन की विकासोन्मुख प्राथमिकताओं को अपने समाचार पत्र के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं तथा कठिन परिस्थितियों में भी ग्रामीण पत्रकारिता को लोकतंत्र की सशक्त धारा को बनाये रखने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद प्रशास...

ट्रेलर से टकराई टूरिस्ट बस, चार श्रद्धालुओं की मौत, नौ घायल

Image
  ट्रेलर से टकराई टूरिस्ट बस, चार श्रद्धालुओं की मौत, नौ घायल रिपोर्ट:कमलेश यादव  जौनपुर । अयोध्या से वाराणसी जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक टूरिस्ट बस हादसे का शिकार हो गई। अनियंत्रित होकर बस एक ट्रेलर से जा टकराई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस दर्दनाक हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बस में छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालु सवार थे। हादसे के समय बस में लगभग 50 लोग मौजूद थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घटना लाईन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास  हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार स्वयं मौके पर पहुँचे और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों को हर संभव चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

युवा कल्याण विभाग में खिलाड़ियों का हो रहा रजिस्ट्रेशन।

Image
  युवा कल्याण विभाग में खिलाड़ियों का हो रहा रजिस्ट्रेशन। * रिपोर्ट:कमलेश यादव* मड़ियाहूं । आज क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप मिश्रा एवं शुभम मौर्य ने सभी  मंगल दल के खिलाड़ियों को इस वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभा करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि विधान सभा मड़ियाहूँ के सभी युवा खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग ( UPRSL )  वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रस्तावित है। जो कि विधायक खेल प्रतिस्पर्धा के नाम से तीन आयु वर्ग सब जूनियर , जूनियर, सीनियर ( पुरुष एवं महिला ) में होनी है। जिसके लिए युवा साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। यह रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है। जिसका रजिस्ट्रेशन लिंक है 👉 https://www.yuvasathi.in/sports-registration  जिसपर जाकर आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करें। किसी भी तरह की समस्या हेतु वीडियो लिंक है 👉https://youtu.be/y0PcKIqXudU?si=pg5syTwQKP0FwRU- जिसपर जाकर आप इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समझ सकते हैं।छत्री व कल्...

शिक्षा में रचनात्मकता को नया आयाम देने के लिए डायट जौनपुर में नवाचार मेले का भव्य आयोजन*

Image
  *शिक्षा में रचनात्मकता को नया आयाम देने के लिए डायट जौनपुर में नवाचार मेले का भव्य आयोजन* कमलेश यादव की रिपोर्ट  जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जौनपुर के प्रांगण में बुधवार को नवाचार मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया ने अपने संबोधन में शिक्षा में नवाचार की आवश्यकता और उसकी उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा में नवाचार न केवल विद्यार्थियों की सोच को व्यापक बनाता है, बल्कि उन्हें व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान करता है। सीडीओ ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को नए विचारों और प्रयोगों के लिए प्रेरित करें, ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का आत्मविश्वास के साथ सामना कर सकें। उप शिक्षा निदेशक एवं डायट प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह मेला शिक्षा में नवीन विचारों और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने का एक अनूठा प्रयास है। वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि जिले के विभिन्...

जौनपुर: मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष यादव को बदमाशों ने मारी गोली,*

Image
 * जौनपुर: मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष यादव को बदमाशों ने मारी गोली,*                * जौनपुर।* जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब सुबह की सैर करने निकले शिक्षक भी सुरक्षित नहीं हैं। सोमवार की सुबह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कंधरपुर गांव निवासी संतोष कुमार यादव, जो उदपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।             इसी दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और गले में पड़ी सोने की चेन व हाथ में ब्रेसलेट छीनने की कोशिश की। संतोष कुमार यादव ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके बाएं पैर में गोली मार दी और फरार हो गए। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है।           वहीं पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

नूरपुर में निकला भव्य तिरंगा यात्रा।

Image
  नूरपुर में निकला भव्य तिरंगा यात्रा।       फोटो : बच्चो के द्वारा निकाली गई तिरंगा      यात्रा  रिपोर्ट :चंद्रशेखर यादव  रामपुर। आज नूरपुर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह व संयोजक विकास पाण्डेय उर्फ सुरेन्द्र ,सह संयोजक  सूरज चौरसिया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  श्याम दत्त  दूबे कार्यक्रम प्रवासी अखिल प्रताप सिंह  व व्यवस्थापक  नीरज गुप्ता रहे। यह कार्यक्रम नूरपुर नदी के पास स्थित मंदिर से होते हुए पन्नालाल गुप्त इंटर कॉलेज तथा नूरपुर बाजार तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया। नूरपुर प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के छात्र व अध्यापक गण खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा में सभी छात्रों के साथ भारत माता की जय का नारा लगाते हुए शामिल हुए। तिरंगा यात्रा में सभी छात्र-छात्राएं,ग्रामवासी अध्यापक गण व भाजपा के पदाधिकारी गण सम्मिलित रहे। जैसे ही तिरंगा यात्रा नूरपुर बाजार में पहुंचा छत पर से सभी लोगों ने फूल चढ़ाकर कर तिरंगा को सलाम किये। तिरंगा यात्र...